Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़traffic sub inspector laid a trap for medical student kept in flat raped her

चौराहे पर तैनात ट्रैफिक इंस्‍पेक्‍टर ने मेडिकल छात्रा के लिए बिछाया जाल, PG छुड़वा 7 महीने करता रहा रेप

एक मेडिकल छात्रा को इश्क के जाल में फंसाकर शादीशुदा ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने दुष्कर्म किया। आरोपी ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह 21 दिन से गैरहाजिर चल रहा है। अब विभागीय कार्रवाई की तैयारी है।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, आगराTue, 30 Jan 2024 08:28 AM
share Share

Rape of medical student: आगरा में एक बीएएमएस छात्रा को इश्क के जाल में फंसाकर शादीशुदा ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने दुष्कर्म किया। वह छात्रा को शादी का झांसा दे रहा था। पीड़िता ने सच पता चलने पर आरोपित के खिलाफ सिकंदरा थाने में दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह 21 दिन से गैरहाजिर चल रहा है। उस पर विभागीय कार्रवाई को एसीपी ट्रैफिक ने डीसीपी ट्रैफिक को रिपोर्ट दी है।

इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मूलत एटा की निवासी बीएएमएस छात्रा रामबाग के पास पीजी में रहती थी। चौराहे पर ट्रैफिक एसआई सुरेंद्र सिंह की ड्यूटी रहती थी। करीब सात माह पहले छात्रा उसके संपर्क में आई। उसने छात्रा से दोस्ती कर ली। आरोप है कि कई बार उससे मिलने पीजी भी गया। बाद में जिद करके छात्रा को सिकंदरा क्षेत्र में फ्लैट किराए पर दिला दिया। वहां आने-जाने लगा। आरोप है कि टीएसआई ने कई बार जबरन छात्रा से शरीरिक संबंध बनाए। विरोध पर शादी का झांसा दिया।

टीएसआई पहले से विवाहित है। उसके बच्चे हैं। आरोप है कि उसका सच पता चलने पर छात्रा ने शिकायत की बात कही तो टीएसआई ने उसे धमकाया। पीड़िता ने हिम्मत दिखाई। सिकंदरा थाने में तहरीर दी। जांच में पता चला कि आरोपी टीएसआई 3 जनवरी को चार दिन की छु्ट्टी पर गया था लेकिन वह लौटा नहीं। 16 जनवरी को उसकी फाइल खोली गई।

विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद ने सोमवार को टीएसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए डीसीपी ट्रैफिक को रिपोर्ट दी। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा ने बताया, टीएसआई पर केस दर्ज कर लिया गया है। छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें