Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Traffic jam problem will get rid of in Kanpur from Metro says CM Yogi Adityanath

कानपुर में मेट्रो से मिलेगी ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कानपुर में मेट्रो रेल सेवा के शुरु होने से नगर के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलने का भरोसा जताते हुये कहा कि इस सेवा के शुभारंभ...

Shivendra Singh वार्ता, कानपुरTue, 28 Dec 2021 03:19 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कानपुर में मेट्रो रेल सेवा के शुरु होने से नगर के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलने का भरोसा जताते हुये कहा कि इस सेवा के शुभारंभ से कानपुर में न सर्फि कनेक्टिविटी​ बढ़ेगी बल्कि व्यापारिक गतिविधियां भी तेज होंगी।

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कानपुर मेट्रो रेल सेवा के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ये कहा कि उनकी सरकार कानपुर सहित पूरे प्रदेश  को अत्याधुनिक नागरिक सुविधाओं से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध है। योगी ने अपने संबोधन में पिछली सरकारों पर अपने चहेतों और करीबियों को विकास के नाम पर सरकारी खजाने को जम कर लूटने का आरोप भी लगाया। सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों के लोग विकास की बात दो दूर, विकास के पैसे को लूट करके कहां ले जाते थे?

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने पिछले दो तीन दिनों में देखा होगा कि दीवारें खोद कर निकलने वाली नोटों की गड्डियां इस बात को प्रमाणित करती हैं कि पहले विकास का पैसा किन लोगों के पास पहुंचता था। मुख्यमंत्री का स्पष्ट इशारा कन्नौज के एक इत्र कारोबारी के कानपुर स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की हुयी छापेमारी में भारी मात्रा में बेहिसाब दौलत बरामद होने की ओर था।

उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम सेक्शन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय शहरी आवास एवं विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें