Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Traders upset when Meerut is not unlocked questions raised on the standards of removal of carona curfew

मेरठ के अनलॉक ना होने पर व्यापारी परेशान, काेरोना कर्फ्यू हटाने के मानकों पर उठाए सवाल

मेरठ को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त न किए जाने से उद्यमी परेशान हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने तय किए गए मानकों पर सवाल उठाए हैं। कैंट विधायक व शासन को पत्र लिखकर सही तरीके से मानकों को रिवाइज करने की मांग...

Amit Gupta कार्यालय संवाददाता , मेरठMon, 7 June 2021 07:18 AM
share Share

मेरठ को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त न किए जाने से उद्यमी परेशान हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने तय किए गए मानकों पर सवाल उठाए हैं। कैंट विधायक व शासन को पत्र लिखकर सही तरीके से मानकों को रिवाइज करने की मांग की है।

चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज दिल्ली रोड के अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि सरकार की ओर से 600 एक्टिव कोरोना केस से कम होने पर शहर को खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरठ वेस्ट यूपी का गढ़ है। मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बिजनौर समेत विभिन्न जनपदों से लोग इलाज के लिए मेरठ आ रहे हैं। कोरोना के इन केस को भी मेरठ के खाते में जोड़ा जा रहा है, जो गलत है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रतिदिन एक्टिव केस मिलने के आधार पर समीक्षा कर मेरठ को खोला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरठ के सर्राफा मंडी के साथ स्पोर्ट्स, बैंडबाजा समेत विभिन्न उद्योग से अनेक लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है, जिन्हें भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल तथा शासन को उन्होंने पत्र भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख