Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Top Five Destinations Near Noida-NCR-Gaziabaad for New Year Celebration Party and Holidays

नोएडा-गाजियाबाद और एनसीआर के पास मौजूद इन 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर करें नए साल की पार्टी

अगर आप नए साल पर कहीं बाहर जाना चाहते हैं जहां शांति के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता हो तो ऐसी पांच जगहों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। इन जगहों पर आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, नोएडाSat, 31 Dec 2022 06:23 PM
share Share

नए साल का आगाज होने में चंद घंटे बाकी हैं। अगर आप नया साल किसी पहाड़ी इलाके में मनाना चाहते हैं जहां आप दो दिन में घूमकर वापस आ सके तो ऐसी कुछ जगहों के सुझाव हम आपको देने जा रहे हैं। ये जगह दिल्ली-एनसीआर के पास है लिहाजा आप दो से तीन दिन में घूमकर आ सकते है। इन जगहों पर पर्यटकों का तांता लगा रहता है। आप चाहें तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहां नए साल की छुट्टियां मनाने आ सकते हैं। 

देहरादून

देहरादून उत्तराखंड का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जहां लोग वीकेंड पर छुट्टियां मनाने आते हैं। ये जगह दिल्ली से 243 किलोमीटर दूर है। देहरादून दिल्ली-एनसीआर और गाजियाबाद वालों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है।

नैनीताल

दिल्ली एनसीआर से 310 किलोमीटर दूर नैनीताल भी उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है। यदि आप प्रकृति और हरे-भरे हरियाली के बीच कहीं शांत और सुंदर जगह पर जाना चाहते हैं, तो नैनीताल वह जगह है जहां आपको होना चाहिए।

कसौल

दिल्ली से 515 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पार्वती घाटी में स्थित कसौल को हिमाचल प्रदेश में मिनी इजराइल भी कहा जाता है। भीड़ाभाड़ से दूर अगर आप किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं जहां आप प्रकृति को नजदीक से अनुभव कर सकें तो आपको कसौल जाना चाहिए।

धर्मशाला

दिल्ली से 474 किलोमीटर दूर धर्मशाला बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के निवास स्थान के तौर पर दुनियाभर में जाना जाता है। धर्मशाला एक तिब्बती बस्ती है। एक समय पर धर्मशाला भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी और अब यह प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। 

चैल

यदि आप एक ऑफिस की भागदौड़ से दूर किसी खास जगह जाना चाहते हैं जहां आप शांति का अनुभव कर सकें तो आपको चैल जाना चाहिए। दिल्ली से 335 किलोमीटर दूर चैल हरियाली और लुभावने दृश्यों का आनंद लेने के लिए एक बढ़िया विकल्प है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें