मेरठ-नजीबाबाद हाईवे पर महंगा हुआ सफर, इतना देना होगा टोल टैक्स
मेरठ-नजीबाबाद एनएच-119 पर 2 जुलाई से सफर महंगा हो जाएगा। आने-जाने वाले हर वाहन को दो स्थानों छोटा मवाना और जलालाबाद के पास टोल देना होगा। चार पहिया वाहनों को अब 45 रुपये का टोल एकतरफ से देना होगा।
मेरठ-नजीबाबाद एनएच-119 पर दो जुलाई की सुबह आठ बजे से सफर महंगा हो जाएगा। आने-जाने वाले हर वाहन को दो स्थानों छोटा मवाना और जलालाबाद के पास टोल देना होगा। कार, जीप जैसे चार पहिया वाहन चालकों को 45 रुपये का टोल एकतरफ से देना होगा। यदि 24 घंटे में वापसी हुई तो टोल 65 रुपये देना होगा। स्थानीय लोगों को 20 रुपये का टोल लगेगा। मासिक पास की भी सुविधा मिलेगी।
एनएचएआई ने मेरठ-नजीबाबाद एनएच-119 पर टोल को लेकर सोमवार को सूचना जारी कर दी है। एनएचएआई की सूचना के अनुसार एनएच-119 पर मेरठ जिले में छोटा मवाना (भैंसा गांव के पास) और बिजनौर जिले में जलालाबाद (भनेड़ा) में टोल प्लाजा को स्थापित किया है। इस तरह मेरठ से नजीबाबाद के बीच दो स्थानों पर वाहन चालकों को टोल देना होगा। टोल का रेट एक तरफ से 45 रुपये से लेकर 275 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, मासिक पास का शुल्क 1425 रुपये से लेकर 9195 रुपये निर्धारित किया है। दोनों स्थानों पर दो जुलाई को सुबह आठ बजे से टोल की वसूली शुरू हो जाएगी।
एनएच-119 पर टोल (छोटा मवाना)
वाहन एक तरफ 24 घंटे में वापसी पर मासिक स्थानीय वाहन (मेरठ जिले के)
कार, जीप अन्य छोटे वाहन 45 65 1425 20
हल्के वाणिज्यिक वाहन 70 105 2300 35
बस, ट्रक आदि 145 215 4815 70
थ्री एक्सेल बड़े वाणिज्यिक वाहन 160 235 5255 80
4-6 एक्सेल बड़े वाणिज्यिक वाहन 225 340 7555 115
अधिक बड़े वाहन 275 415 9195 140
एनएच-119 पर टोल जलालाबाद (भनेड़ा)
वाहन एक तरफ 24 घंटे में वापसी पर मासिक स्थानीय वाहन(बिजनौर जिले के)
कार, जीप अन्य छोटे वाहन 45 65 1425 20
हल्के वाणिज्यिक वाहन 70 105 2300 35
बस, ट्रक आदि 145 215 4815 70
थ्री एक्सेल बड़े वाणिज्यिक वाहन 160 235 5255 80
4-6 एक्सेल बड़े वाणिज्यिक वाहन 225 340 7555 115
अधिक बड़े वाहन 275 415 9195 140