Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़throw young man dead body in jungle animals ate more than half dead body in gorakhpur

गोरखपुर में हत्‍या कर जंगल में फेंकी लाश, जानवर खा गए आधा से ज्‍यादा शरीर

गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र में एक युवक की हत्‍या कर लाश जंगल में फेंक दी गई। युवक की लाश का आधे से ज्‍यादा हिस्‍सा जानवर खा गए। जंगल में पड़ी क्षत-विक्षत लाश को लकड़ी बीनने गई महिलाओं ने...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Tue, 30 March 2021 04:06 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में हत्‍या कर जंगल में फेंकी लाश, जानवर खा गए आधा से ज्‍यादा शरीर

गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र में एक युवक की हत्‍या कर लाश जंगल में फेंक दी गई। युवक की लाश का आधे से ज्‍यादा हिस्‍सा जानवर खा गए। जंगल में पड़ी क्षत-विक्षत लाश को लकड़ी बीनने गई महिलाओं ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। 

मारे गए युवक की पहचान उसके कपड़ों से चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक अजय यादव (35 वर्षीय) के रूप में हुई। अजय की पत्‍नी रीना ने उसकी शिनाख्‍त की। रीना के मुताबिक अजय यादव पेंट-पालिश का काम करते थे। वह 21 मार्च की सुबह चार बजे घर से बाइक से निकले थे लेकिन तब से वापस नहीं लौटे। अजय के गायब होने के दो दिन बाद परिवार ने चिलुआताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को अजय की बाइक लावारिस हाल में कोइलहवा टोला में मिली थी। इसी दौरान गुलरिहा के मदरहवा जंगल में युवक की लाश मिलने की सूचना आई। शक के आधार पर पुलिस अजय की पत्‍नी रीना को लेकर मदरहवा जंगल गई। वहां कपड़े और शरीर के अवशेष देखकर रीना ने लाश की शिनाख्‍त अपने पति अजय यादव के रूप में की। घटना की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। एसपी नार्थ अवस्थी ने जल्‍द ही मामले के खुलासे का दावा किया है। 

अजय-रीना के हैं तीन बच्‍चे
अजय और रीना के तीन बच्चे हैं। पिता के गायब होने के बाद से तीनों बुरी तरह परेशान हैं। सात साल का बेटा चंचल, पांच वर्षीय आर्यन और चार साल की बेटी शिवानी को पिता का इंतजार है। पत्नी रीना ने अजय की हत्‍या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

आखिरी बार दोस्‍त के साथ दिखे थे अजय 
अजय आखिरी बार अपने दोस्‍त संतोष यादव के साथ दिखे थे। पुलिस को 21 मार्च की सुबह का सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें अजय और उनका दोस्‍त संतोष दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि अजय के पिता रामानंद भी करीब 10 साल पहले यूं ही गायब हो गए थे। आज तक उनका कुछ पता नहीं चला। रीना से अजय कुी शादी 12 साल पहले हुई थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें