Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़three special trains for ctet candidates railways released timetable this will be the route

सीटीईटी के अभ्यर्थियों के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया टाइमटेबल; ये होगा रूट 

CTET परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे तीन स्पेशल ट्रेन चलाएगा। तीनों ही ट्रेनों का संचालन गाजियाबाद से कानपुर, प्रयागराज के रास्ते पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक होगा।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSun, 7 July 2024 07:40 AM
share Share
Follow Us on

Special trains for CTET candidates: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन रविवार को होगा। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो इसके भालिए रेलवे तीन स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इन तीनों ही ट्रेनों का संचालन गाजियाबाद से कानपुर, प्रयागराज के रास्ते पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक होगा। रेलवे ने इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी है।

तीनों ही स्पेशल ट्रेन 20-20 कोच की हैं। इसमें रेलवे ने स्लीपर और सामान्य श्रेणी के ही कोच लगाएं हैं। परीक्षा स्पेशल ट्रेन नंबर 04064 शनिवार को गाजियाबाद से पंडित दीन दयाल उपाध्याय के लिए शाम छह बजे चली। ट्रेन नंबर 04066 गाजियाबाद से रविवार शाम 430 बजे चलेगी। ट्रेन नंबर 04048 गाजियाबाद से रविवार को ही रात 830 बजे चलेगी। इन तीनों ही ट्रेन का अलीगढ़, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव रखा गया है।

इसके अलावा परीक्षा को देखते हुए रविवार को ट्रेन नंबर 04342 कानपुर सेंट्रल-बालामऊ दोपहर 250 की जगह शाम 515 बजे, ट्रेन नंबर 04154 कानपुर सेंट्रल-रायबरेली शाम 430 की जगह 545 बजे, ट्रेन नंबर 04133 कानपुर सेंट्रल-फर्रूखाबाद दोपहर 325 की जगह शाम 530 बजे, ट्रेन नंबर 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस शाम 500 बजे की जगह शाम 600 बजे, ट्रेन नंबर 04144 कानपुर सेंट्रल-खजुराहो शाम 420 की जगह शाम 520 बजे चलेगी।

इसी तरह रेलवे रविवार को 04130 कानपुर सेंट्रल-फतेहपुर मेमू का संचालन सूबेदारगंज तक करेगा। 04160 इटावा -कानपुर सेंट्रल मेमू लखनऊ तक चलेगी। वहीं दूसरी ओर 03333/03334 पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी का संचालन सूबेदारगंज तक दोनों ओर से होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें