हनुमान चालीसा न सुना पाने पर 3 साधुओं की पिटाई, पुलिस ने हरियाणा से सत्यापन कराया; CCTV खंगाल रही
मेरठ में हनुमान चालीसा न सुना पाने पर लोगों ने तीन साधुओं की पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों का हरियाणा से सत्यापन कराया तो उनके नाम-पते सही पाए गए। पिटाई करने वालों के खिलाफ अब ऐक्शन की तैयारी है।
Sadhus beaten in Meerut: यूपी के मेरठ में हनुमान चालीसा न सुना पाने पर लोगों ने तीन साधुओं की पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों का हरियाणा से सत्यापन कराया तो उनके नाम-पते सही पाए गए। अब पिटाई करने वालों के खिलाफ ऐक्शन की तैयारी है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने के सामने प्रह्लादनगर में शुक्रवार की दोपहर तीन साधुओं को संदिग्ध बताकर कुछ लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट कर दी। प्रह्लादनगर में तीन साधु शुक्रवार दोपहर घूम रहे थे। स्थानीय लोगों को कुछ शक हुआ और इन तीनों को मंदिर के पास रोक लिया। पहले इनसे हनुमान चालीसा सुनाने को कहा, लेकिन कोई भी हनुमान चालीसा नहीं सुना पाया। इसके बाद धर्म को लेकर सवाल पूछे गए, लेकिन कोई सही जवाब नहीं दे पाया। संदिग्ध बताकर इन तीनों को बंधक बनाकर लोगों ने पिटाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में लिया।
पब्लिक ने पुलिस के सामने पूछताछ और सामान की जांच की। एक युवक ने अपना नाम सुनील बताया, उसके पास से बरामद आधार कार्ड पर नाम समीर लिखा था। दूसरे का नाम गौरव था, जबकि उसके पास से इस नाम का आधार कार्ड बरामद हुआ वह 12 साल के बच्चे का था। तीसरे युवक ने नाम गोपीनाथ बताया, लेकिन उसके पास आधार नहीं था। तीनों जमुनानगर के जगाधरी के निवासी बताए गए। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और थाने ले आए।
हरियाणा से सत्यापन में सही मिले साधुओं के नाम -पते
तीन साधुओं को संदिग्ध बताकर मारपीट करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में पुलिस ने तीनों का हरियाणा पुलिस से सत्यापन कराया है और तीनों के नाम-पते सही पाए गए हैं। इसके बाद तीनों साधु को पुलिस ने उनके घरों के लिए रवाना किया है। वहीं, साधुओं से मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान और शांतिभंग में कार्रवाई का आदेश दिया गया है, जिस पर पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।
पता चला कि तीनों साधु सुनील कुमार, गौरव कुमार और गोपीनाथ हरियाणा के जमुनानगर के जगादरी के निवासी हैं। वहीं, इस मामले में लखनऊ तक से संज्ञान लिया गया है। मेरठ पुलिस को मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान और कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
क्या बोली पुलिस
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि साधुओं के संबंध में हरियाणा में संबंधित थाना पुलिस से सत्यापन करा लिया गया है। कोई संदिग्ध बात नहीं मिली है। मारपीट करने वाले लोगों की पहचान और उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।