Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़three die including two children when tractor trolley turns turtle in Shahjahanpur

शाहजहांपुर के कांट में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो बच्चों समेत तीन की मौत

बहन की ससुराल से वापस जा रहा युवक दुर्घटना का शिकार हो गया। ट्रैक्टर- ट्राली नहर में पलटने से युवक व उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग महिला व दो अन्य बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो...

Amit Gupta हिन्दुस्तान संवाद, शाहजहांपुरTue, 2 June 2020 05:01 PM
share Share

बहन की ससुराल से वापस जा रहा युवक दुर्घटना का शिकार हो गया। ट्रैक्टर- ट्राली नहर में पलटने से युवक व उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग महिला व दो अन्य बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार दोपहर 2 बजे निगोही के टिकमापुर गांव निवासी 35 वर्षीय कमलेश कांट के कटैय्या गांव में ब्याही बहन सरिता की ससुराल से ट्रैक्टर- ट्राली से वापस जा रहा था। उसके साथ बुजुर्ग मां प्रेमवती, बेटा अनुराग, बेटी सन्ध्या, पूजा व शिखा थीं।

सभी लोग ट्रैक्टर पर बैठे थे, जबकि कमलेश स्वयं ट्रैक्टर चला रहा था। बहन के घर से  लगभग तीन किमी दूर ट्राली असन्तुलित होकर नहर में पलट गई। सभी ट्रैक्टर के नीचे दब गए, जबकि कमलेश का पेट स्टेयरिंग के नीचे दब गया। चीखपुकार मचने पर आम के बाग की रखवाली कर रहे लोग पहुंचे। घायलों को बाहर निकालने का प्रयास में विफल होने के बाद गांव में सूचना दी गई।

कुछ देर में  सरिता के पति मनोज व बड़ी संख्या में गांव वाले पहुंच गए। पुलिस व ग्रामीणों के प्रयास के बाद सभी छह लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें कमलेश व उसके 8 वर्षीय बेटे अनुराग और 7 वर्षीय बेटी संध्या की मौत हो चुकी थी, जबकि बुजुर्ग प्रेमवती, पूजा व शिखा गम्भीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस ने तीनों घायलों को मेडिकल कालेज भेजा।  हादसे में मारे गए पिता व दो मासूमों की लाशों को मार्चरी भेज दिया गया। घटनास्थल पर पहुंची सरिता अपने भाई व बच्चों की लाश देख गश खाकर गिर पड़ी। सरिता के पति मनोज ने बताया कि सोमवार को कमलेश भैंस पहुंचाने आये थे। उनके साथ उनकी सास व बच्चे भी घूमने आ गए। वापस जाते समय काल का शिकार हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें