आत्महत्या या हत्या? किराए के मकान में मिला प्रोफेसर का तीन दिन पुराना शव, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ में मंगलवार को एक असिस्टेंट प्रोफेसर का शव उनके मकान मिला। ऐसा माना जा रहा है कि प्रोफेसर की मौत बाथरूम में पैर फिसलने के दौरान हुई। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई।
यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर का शव उनके मकान मिला। तीन दिन पुरानी लाश मंगलवार को बरामद हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। दूसरी ओर आशंका जताई जा रही है कि प्रोफेसर की मौत बाथरूम में पैर फिसलने और सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
ये घटना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की है। बिहार के पटना के रहने वाले रंजन कुमार माधवपुरम स्थित शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थे। रंजन कुमार कॉलेज के पीछे ही एक माकन में किराए के मकान में अकेले रहते थे। रंजन कुमार को पिछले ततीन दिन से आसपास के लोगों ने नहीं देखा था। उधर कॉलोनी में दुर्गंध भी आ रही थी। ऐसे में अनहोनी के शक में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची व छत के रास्ते से अंदर पहुंची। वहीं, बाथरूम में रंजन कुमार की लाश बरामद हुई। लाश करीब तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए।
ऐसा माना जा रहा है कि रंजन कुमार जिस समय बाथरूम में गए थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया होगा और सिर पर गंभीर चोट लग गई होगी। फिलहाल सूचना पर शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर और स्टॉफ मौके पर पहुंचे। उधर, रंजन कुमार के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई।