Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Threats to kill Jitendra Narayan Wasim Rizv Iqbal Kaskar henchmen call

जितेंद्र नारायण उर्फ वसीम रिजवी को जान से मारने की धमकी, इकबाल कासकर के गुर्गे की आई कॉल  

हिन्दू धर्म अपनाने वाले जितेंद्र नारायण उर्फ वसीम रिजवी को जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले का दावा इकबाल कासकर का गुर्गा है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 11 June 2022 09:58 AM
share Share
Follow Us on

हिन्दू धर्म अपनाने वाले जितेंद्र नारायण वसीम रिजवी को वाट्सऐप कॉल पर धमकी। धमकी देने वाले का दावा इकबाल कासकर का गुर्गा बोल रहा हूं। धमकी दी कि 24 घंटे में मुंडी अलग कर दूंगा। जितेंद्र उर्फ वसीम रिजवी मौजूदा समय हैदराबाद के ग्रैंड होटल में ठहरे हुए हैं जहां उनको धमकी भरी कॉल आई। दूसरी तरफ से पहले कहा गया कि तिहाड़ जेल से इकबाल कासकर का भाई बोल रहा हूं। जब जितेंद्र नारायण  ने कहा कि लोकेशन आपकी बाहर की आ रही है नंबर विदेश का है तो दूसरी तरफ से कहा गया कि वह दुबई में बैठा है।

वहीं वसीम रिजवी ने कहा कि कई दिनों से लगातार पाकिस्तान के नंबरों से मेरे मोबाइल पर मरने की धमकी दी जा रही थी। कल देर रात इकबाल कासकर के भाई  ने 3 दिन के अंदर मेरी गर्दन काटने की घोषणा की है और मुझे से व्हाट्सएप कालिंग पर बात की।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें