हाई अलर्ट के बीच गोरखपुर रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
गोरखपुर रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने डिटेल जानकारी जुटानी शुरू कर दी। देर रात जीआरपी ने आरोपित को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक तरफ पुलिस हाई अलर्ट पर है, होटल,ढाबा, रेलवे और बस स्टेशन पर चेकिंग जारी है। इस बीच गुरुवार की रात में 10.30 बजे एक सूचना से हड़कम्प मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोग गोरखपुर रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दे रहे हैं। सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन की गहन तलाशी शुरू कर दी गई। हालांकि तलाशी के दौरान पुलिस को कहीं कुछ नहीं मिला। उधर, जिस नम्बर से फोन आया था वह मोबाइल भी बंद हो गया है। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने डिटेल जानकारी जुटानी शुरू कर दी। देर रात जीआरपी ने आरोपित को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की रात में करीब 10.30 बजे 112 नम्बर पर एक मोबाइल नम्बर से कॉल आई। काल करने वाले ने अपना नाम सतेन्द्र राय बताया, उसने कहा कि कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर गोल चक्कर वाली लाइट के पास किसी ने एक बम रख दिया है। बम रखने वाले की योजना पूरे स्टेशन को उड़ाने की है। सूचना के बाद कैंट रेलवे स्टेशन से कूछ दूरी पर मौजूद 318 नम्बर पीआरवी टीम को मौके पर भेजा गया और अधिकारियों को अलर्ट किया गया। बम की धमकी के बाद जिले के पुलिस के आला अधिकारी के साथ जीआरपी और रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताए गए स्थान के अलावा स्टेशन के चप्पे-चप्पे की जांच शुरू हुई। हालांकि घंटे भर चली जांच में पुलिस को कुछ नहीं मिला। उधर, इस घटना के एहतियातन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग कराई गई। पूरी तरह से चेकिंग करने के बाद पुलिस ने इसे एक शरारत मानते हुए मोबाइल नम्बर धारक की तलाश शुरू की रात करीब साढ़े 11 बजे रेलवे स्टेशन से ही जीआरपी ने उसे पकड़ लिया।
जीआरपी प्रभारी विजय कौशिक ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति ने फोन से बम होने की बात कही थी। पूछताछ में उसने अपना नाम सतेंद्र राय बताया। वह मूल रूप से गोपालगंज बिहार का रहने वाला है।