Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़threat of blowing up Lucknow Metro Explosion in Balrampur windows and doors shook up to 15 km away

लखनऊ मेट्रो को उड़ाने की धमकी के बीच बलरामपुर में धमाका, 15 किलोमीटर दूर तक हिले खिड़की दरवाजे

लखनऊ मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी के बीच ही पड़ोसी जिले बलरामपुर में जोरदार विस्फोट हुआ है। हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुगौली कला के मजरे नई बाजार में निष्प्रयोज्य शौचालय में विस्फोट हुआ है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 8 July 2023 05:33 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी के बीच ही पड़ोसी जिले बलरामपुर में जोरदार विस्फोट हुआ है। हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुगौली कला के मजरे नई बाजार में निष्प्रयोज्य शौचालय में यह विस्फोट हुआ है। धमाके की आवाज लगभग 15 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। शौचालय ध्वस्त होने के साथ-साथ कई पक्के भवनों की दीवारें चटक गईं। लोगों का कहना है कि शौचालय में छिपाकर रखा गया बम फटा है। जबकि पुलिस का मानना है कि आतिशबाजी का सामान बनाने के लिए रखे गए बारूद से विस्फोट हुआ है। पुलिस के आला अधिकारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। एसएसबी का डाग स्क्वायड भी मौके पर बुलाया गया है।

गुगौली कला का मजरा है नई बाजार। यहां लगभग 20 परिवार निवास करते हैं। गांव निवासी कल्लू, शहाबुद्दीन, मालिकराम, गफ्फार, छोटके, अब्बास व रामेंद्र पांडेय ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 10 बजे जोर का धमाका हुआ। अधिकांश परिवार गहरी नींद में सोए थे। अचानक हुए धमाके से घबराकर लोग घर छोड़कर भाग निकले। धमाके की आवाज लगभग 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

आसपास इलाके से लगभग दो हजार लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। लोगों ने देखा कि नई बाजार निवासी मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू धुनिया का शौचालय ध्वस्त हो गया है। उसका मलवा आसपास बिखरा पड़ा था। लोगों के पक्के भवनों की दीवारें चटक गई हैं।

विस्फोट के बाद गुड्डू  धुनिया का परिवार घर छोड़कर भाग निकला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि गुड्डू धुनिया का परिवार संदिग्ध है। उसने बम तैयार करके शौचालय टैंक में छुपा रखा था। उसी में विस्फोट के कारण पूरा इलाका थर्रा गया है। 

पुलिस टीम मौके पर रात भर जुटी रही। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। विस्फोट के कारण का पता नहीं कर पा रहा है। मौके पर एडिशनल एसपी, सीओ व प्रभारी निरीक्षक रुके हुए हैं। फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजा गया है। एसएसबी की डाग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें