Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़This time old age pension will come late in bank account know the reason

Old Age Pension: इस बार देर से बैंक खाते में आएगी वृद्धावस्था पेंशन, जानिए वजह

वृद्धावस्था पेंशन इस बार देर से बैंक खाते में आएगी। दरअसल, समाज कल्याण अधिकारियों से मार्च से अब तक आए आवेदनों के बैंक खातों क आधार सीडिंग करवा कर पूरा ब्योरा फिर से संकलित करवा रहा है।त क

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 13 Oct 2023 10:57 AM
share Share

Old Age Pension: इस साल मार्च से लेकर अब तक जिन जरूरतमंद और गरीबी की रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे बुजुर्गों ने प्रदेश सरकार की वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया है, वह परेशान न हों, उन्हें पेंशन मिलेगी तो मगर ज़रा देर से। समाज कल्याण निदेशालय के अधिकारियों ने ऐसे नए आवेदकों की संख्या करीब ढाई लाख बताई है।

फिलहाल चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए पात्र पाए गए 54 लाख 97 हजार लाभार्थियों को जुलाई-अगस्त-सितम्बर की पेंशन राशि उनके आधार सीडेड बैंक खातों में भेजी जा रही है। दरअसल, नए आवेदकों को यह पेंशन देर से मिलने की वजह इस साल 16 जून को कई विभागों का डेटा हैक हो जाना है। इस साइबर हमले में समाज कल्याण विभाग की साफ्टवेयर एजेंसी श्रीटोन भी शामिल रही। जिसका डेटा हैक होने की वजह से नए आवेदकों का ब्योरा प्रभावित हुआ। अब समाज कल्याण निदेशालय सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों से मार्च से अब तक वृद्धावस्था पेंशन के लिए आए आवेदनों के बैंक खातों की आधार सीडिंग करवा कर पूरा ब्योरा फिर से संकलित करवा रहा है। इस वजह से नए आवेदकों को पेंशन देर से मिलेगी। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें