Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़this is the last chance for admission in phD without net online process will start next week

बिना नेट पीएचडी में एडमिशन का इस बार आखिरी मौका, अगले हफ्ते शुरू होगी ऑनलाइन प्रक्रिया 

DDU में शोध पात्रता परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू होगी। यदि किसी अभ्यर्थी ने नेट क्‍वालीफाई नहीं किया है तो यह उनके आवेदन के लिए अंतिम मौका होगा।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, गोरखपुरSun, 5 May 2024 06:47 AM
share Share

Ph.D. Admission:  दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शोध पात्रता परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू होगी। इस बीच अभ्यर्थियों को लेकर अहम खबर आई है। यदि किसी अभ्यर्थी ने नेट क्वालीफाई नहीं किया है तो यह उनके आवेदन के लिए अंतिम मौका होगा। अगले सत्र से जो अभ्यर्थी नेट क्वालीफाई किए होंगे, वे ही ‘रेट’ के आवेदन के लिए अर्ह होंगे।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इसे लेकर आदेश पहले ही जारी कर दिया है। डीडीयू समेत देश के सभी विश्वविद्यालयों में सत्र 2024 से यह आदेश लागू होना है। डीडीयू में रेट-2023 निरस्त होने के कारण यहां सम्बंधित अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका बचा हुआ है।

डीडीयू में पीएचडी में प्रवेश को लेकर तैयारियां करीब पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न बदलावों के साथ शोध पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 मई के बाद कभी भी शुरू हो सकती है। सत्र 2023 के लिए आयोजित शोध पात्रता परीक्षा के लिए वे अभ्यर्थी ही अर्ह होंगे, जो वर्ष 2023 या उससे पहले परास्नातक उत्तीर्ण कर चुके हों।

इसलिए रद हुई थी शोध पात्रता परीक्षा
10 अगस्त 2023 को ‘रेट’ का आयोजन हुआ था। इसमें कुल 34 विषयों के कुल 2534 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उस परीक्षा में यूजीसी के कई दिशा-निर्देशों का भी उल्लंघन किया गया था। वर्तमान कुलपति प्रो. पूनम टंडन के कार्यभार संभालने के बाद उनके संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने उसे रद करने का निर्णय लिया था। अब जाकर वह परीक्षा कराए जाने की तैयारी चल रही है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वे निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।

क्‍या बोलीं कुलपति 
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि शोध पात्रता परीक्षा के लिए ब्रोशर और फॉर्म तैयार हैं। सीटें भी कैटेगरीवार विभाजित कर ली गई हैं। अगले हफ्ते से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें