ऐसे बदला जाएगा गाड़ी का नंबर प्लेट, हाई सिक्योरिटी प्लेट का जानें लास्ट डेट
एक अप्रैल 2019 के पहले खरीद गए दो व चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना शुरू हो गया है। अपने नंबर के हिसाब से निर्धारित समय तक प्लेट लगवा लें।
एक अप्रैल 2019 के पहले खरीद गए दो व चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में बाइक और कार के नंबर के अंत में 4 व 5 है तो 15 अगस्त का एचएसआरपी लगवाना जरूरी होगा। वरना चेकिंग में पकड़े गए तो पांच हजार रुपये जुर्माना लग सकता है।
दरअसल, परिवहन विभाग ने दो व चार पहिया वाहनों में एचएसआरपी लगवाने की तारीख गाड़ी नंबर के अंत में संख्या के आधार पर तय की थी। इसी के मद्देनजर अभी तक गाड़ी नंबर के अंत में 3 व 4 है तो उसकी अंतिम तारीख 15 मई 2022 गुजर गई। ऐसे वाहनों की संख्या ढाई लाख बताई जा रही है।
-गाड़ी नंबर के अंत में 6 व 7 है तो 15 नवंबर 2022 तक मौका
-8 व 9 है तो 15 फरवरी 2022 तक एचएसआरपी लगवाना होगा
एचएसआरपी के लिए यहां करें आवेदन
बाइक व कार मालिक को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए सियाम की वेबसाइट (siam.in) पर आवेदन करना होगा। जहां गाड़ी का ब्यौरा दर्ज करके घर के नजदीकी शोरूम चुनकर तय फीस जमा करके नंबर प्लेट बुक कर सकते हैं।