Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़This is how the number plate of the vehicle will be changed know the last date of the high security plate

ऐसे बदला जाएगा गाड़ी का नंबर प्लेट, हाई सिक्योरिटी प्लेट का जानें लास्ट डेट

एक अप्रैल 2019 के पहले खरीद गए दो व चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना शुरू हो गया है। अपने नंबर के हिसाब से निर्धारित समय तक प्लेट लगवा लें।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 15 Aug 2022 12:25 PM
share Share
Follow Us on

एक अप्रैल 2019 के पहले खरीद गए दो व चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में बाइक और कार के नंबर के अंत में 4 व 5 है तो 15 अगस्त का एचएसआरपी लगवाना जरूरी होगा। वरना चेकिंग में पकड़े गए तो पांच हजार रुपये जुर्माना लग सकता है।  
दरअसल, परिवहन विभाग ने दो व चार पहिया वाहनों में एचएसआरपी लगवाने की तारीख गाड़ी नंबर के अंत में संख्या के आधार पर तय की थी। इसी के मद्देनजर अभी तक गाड़ी नंबर के अंत में 3 व 4 है तो उसकी अंतिम तारीख 15 मई 2022 गुजर गई। ऐसे वाहनों की संख्या ढाई लाख बताई जा रही है। 
 
-गाड़ी नंबर के अंत में 6 व 7 है तो 15 नवंबर 2022 तक मौका
-8 व 9 है तो 15 फरवरी 2022 तक एचएसआरपी लगवाना होगा 

चएसआरपी के लिए यहां करें आवेदन
बाइक व कार मालिक को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए सियाम की वेबसाइट (siam.in) पर आवेदन करना होगा। जहां गाड़ी का ब्यौरा दर्ज करके घर के नजदीकी शोरूम चुनकर तय फीस जमा करके नंबर प्लेट बुक कर सकते हैं।  
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें