Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Thieves stole not gold and silver but shoes by breaking the shutter of the shop

मेरठ में दुकान का शटर तोड़कर सोना-चांदी नहीं बल्कि जूते चुरा ले गए चोर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में चोरों ने दुकान का शटर तोड़ सोना चांदी नहीं बल्कि ऐसी चीज चुराई जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। चोरों ने दुकान से करीब 300 जोड़ी जूते चुराए और बोरे में भरकर भाग निकले।

Atul Gupta संवाददाता, मेरठTue, 7 Feb 2023 09:19 PM
share Share
Follow Us on

बेखौफ बदमाश लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं, जब लूट या चोरी की घटनाएं ना हो रही हो। मंगलवार तड़के बदमाशों ने हापुर रोड स्थित जूते की दुकान पर धावा बोल दिया। शटर तोड़कर दुकान में घुसे और तीन सौ जोड़ी जूते बोरे में भरकर ले गए।

नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म कॉलोनी निवासी आमिर की हापुड़ रोड पर नंबरदार कांपलेक्स में जूतों की दुकान है। मंगलवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था। अंदर सामान भी बिखरा हुआ था। कुछ जूतों के डिब्बे खाली थे। उन्होंने दुकान के पीछे स्थित गोदाम चेक किया तो वहां भी सामान बिखरा हुआ था। 

आमिर ने बताया कि 3 दिन पहले ही माल आया था। करीब तीन सौ जोड़ी जूते बदमाश ले गए, जिनकी कीमत तीन लाख रुपए से ज्यादा है। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं। 4 बोरों में वह माल लेकर जा रहे हैं। नौचंदी थाना प्रभारी उपेंद्र यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें