चोरों ने यमुना एक्सप्रेस वे भी नहीं छोड़ा, सुरक्षा को लगी तार फेंसिंग कई दफा चोरी, आवारा जानवर बने जानलेवा
देश में एक्सप्रेस वे का निर्माण लोगों की सहूलियत के लिए तेजी से बढ़ाया जा रहा है। लेकिन एक्सप्रेस वे पर होने वाली जानलेवा घटनाओं ने सही हल निकालने की ओर ध्यान देने का इशारा किया है।
देश में एक्सप्रेस वे का निर्माण लोगों की सहूलियत के लिए तेजी से बढ़ाया जा रहा है। लेकिन एक्सप्रेस वे पर होने वाली जानलेवा घटनाओं ने सही हल निकालने की ओर ध्यान देने का इशारा किया है। पिछले सालों में यमुना एक्सप्रेस वे पर कई बेहद खतरनाक दुर्घटना हुई हैं। जिनमें पूरे परिवार खत्म हो गए, या तमाम घरों के चिराग बुझ गए। दरअसल तेज रफ्तार और मानवीय भूल के बाद एक्सप्रेस वे पर आवारा जानवर जानलेवा साबित हो रहे हैं। इन्हीं कारणों से इस साल के दस महीनों में यमुना एक्सप्रेस वे एक सैकड़ा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।
एक्सप्रेस वे अथॉरिटी का बनाया सुरक्षा कवच यानि फेंसिंग ध्वस्त हो चुकी है। लिहाजा, पशु बेफिक्र यहां आवागमन कर किसी को भी मौत के मुहाने पर पहुंचा सकते हैं। 165 किमी लंबे एक्सप्रेस वे पर जानवरों को आने से रोकने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सुरक्षा और संरक्षा के इंतजाम किए गए। रोड के दोनों ओर लोहे के तारों की फेंसिंग लगाई गई थी। ताकि जानवर न आएं। ये चोरी हो गई है।
ये भी पढ़ें: 9वीं के छात्र ने खोजा रिस्ट बैंड जो ढूंढ लेगा मेले में खोया बच्चा, परिजनों से दूर जाने पर करेगा अलर्ट
कई बार दर्ज कराए गए हैं मुकदमे
एक्सप्रेस-वे पर जानवर आदि को रोकने के लिए लगाए गए तार 80 फीसदी तक चोरी हो गए हैं। आगरा, मथुरा और गौतमबुद्ध नगर के थानों में इसको लेकर कई दफा मुकदमा भी दर्ज कराए गए हैं। इसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
एक्सप्रेस वे के जानवरों के लिए बनेगी गोशाला
पशु पालन विभाग ने एक्सप्रेस-वे घूमने वाले आवारा जानवारों के लिए यमुना विकास प्राधिकरण को गोशाला बनवाने का प्रस्ताव भेजा था। कुबेरपुर के पास जमीन भी उपलब्ध करा दी गई थी। क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के प्रयासों से गोशाला बन रही है।
यमुना एक्सप्रेस वे के कॉरीडोर कंट्रोल इंचार्ज, मेजर मनीष ने कहा कि एक्सप्रेस वे पर आवारा जानवरों को रोकने के लिए लोहे के तारों की फेंसिंग चोरी के बाद दोबारा लगाई गई थी। फिर से ठीक कराया जाएगा। -
यमुना एक्सप्रेस वे पर कार से सांड़ टकराया
यमुना एक्सप्रेस वे खंदौली इंटरचेंज पर बुधवार देर शाम एक सांड़ अचानक एक्सप्रेस वे पर चढ़ गया। सूचना पर जेपी ग्रुप की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान ताजमहल देखकर लौट रहे फरीदाबाद निवासी गौरव की कार सांड़ से टकरा गई। हादसे में दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए।