Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़These people will get the third installment of pension next month know everything

अगले महीने इन लोगों को मिलेगी पेंशन की तीसरी किस्त, 50 लाख से अधिक लाभार्थियों को होगा सीधे फायदा

गरीब और जरुरतमंदों को वृद्धावस्था पेंशन की अगली यानी तीसरी किस्त अगले महीने मिलेगी। इस बार करीब दो से ढाई लाख लाभार्थी बढ़ने की उम्मीद है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 25 Nov 2023 09:38 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। गरीब और जरुरतमंदों को वृद्धावस्था पेंशन की अगली यानी तीसरी किस्त अगले महीने मिलेगी। इस बार करीब दो से ढाई लाख लाभार्थी बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष में इस योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 54 लाख 97 हजार थी। केंद्र के सहयोग से प्रदेश के समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित वृद्धावस्था पेंशन में चालू वित्तीय वर्ष में 10 लाख नए लाभार्थी बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है। 

जबकि पिछले वित्तीय वर्ष से लेकर अब तक करीब ढाई लाख लाभार्थियों का निधन हुआ। इसके अलावा अपने बैंक खाते आधार सीडेड न करवा पाने की वजह से करीब 5.5 लाख लाभार्थी योजना का लाभ नहीं पा सके। योजना के लाभ से वंचित मौजूदा सूचीबद्ध लाभार्थी अपने बैंक खातों की आधार सीडिंग करवा रहे हैं।
इनसे लाभार्थियों की तादाद में बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा नये लाभार्थी भी बड़ी तादाद में आवेदन कर रहे हैं। इस तरह से चालू वित्तीय वर्ष में पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले करीब 10 लाख लाभार्थी बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है। बता दें वृद्धावस्था पेंशन की योजना केन्द्रीय ग्राम्य विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय सामाजिक कार्यक्रम के तहत संचालित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें