नए साल का जश्न मनाने वाले हो जाएं सावधान! इन लोगों पर रहेगी पुलिस की नजर
नए साल के जश्न में हुड़दंग करने वालों पर इस बार कड़ा पहरा रहेगा। शहरों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादे वेश में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
नए साल के जश्न में हुड़दंग करने वालों पर इस बार कड़ा पहरा रहेगा। शहरों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादे वेश में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी डॉ. डीएस चौहान और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों को इस बारे में निर्देश दिए। इस दौरान नववर्ष व त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रबंध, यातायात नियंत्रण एवं अपराध सहित अन्य अहम बिंदुओं पर समीक्षा की गई।
फील्ड में तैनात सभी जोनल एडीजी, पुलिस आयुक्त, आईजी व डीआईजी रेंज तथा पुलिस कप्तान इससे जुड़े थे। पुलिस अफसरों को नववर्ष पर व्यापक पुलिस प्रबंध कर शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन करके उपद्रव व हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही हिदायत दी गई कि महिलाओं व बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना न होने पाए। इसके लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चिह्नित कर भीड़ प्रबंधन के सिद्धांतों पर एडवॉस प्लानिंग करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कहा गया कि पूर्व से ही यातायात व्यवस्था सुदृढ़ कर ली जाए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए तथा आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। अफसरों को यातायात नियंत्रण की कार्य योजना तैयार एडीजी यातायात उपलब्ध कराने को कहा गया। कोहरे के मद्देनजर रिकवरी वैन (क्रेन) को तैयारी की स्थिति में रखने तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनेलाइजर के माध्यम से कराने के निर्देश दिए गए।
आबकारी टीम की सक्रिय होगी बैठक में आबकारी विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से शराब की दुकानों की चेकिंग करने तथा पीआरवी व पिंक स्कूटी टीम के साथ-साथ पैदल गश्त (फुट पेट्रोलिंग) भी करने के निर्देश दिए गए। आयोजन स्थलों एवं भीड-भाड़ वाले चिह्नित स्थानों पर प्रभावी चेकिंग करने तथा अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता के संबंध में फायर सर्विस के अधिकारियों को जांच करने की हिदायत दी गई। डीजीपी ने कहा कि अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, ब्रिकी व तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। साथ ही तीन महीने से अधिक समय से वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाने का निर्देश दिया।
वैज्ञानिक साक्ष्यों का उपयोग करें
डीजीपी ने आपराधिक घटनाओं के खुलाने के लिए सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों का अधिक से अधिक प्रयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही आम जनमानस को जागरूक कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने को भी कहा।
एसपी कार्यालय में बनेगा इन्वेस्टर सेल
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने सभी पुलिस कप्तानों को अपने-अपने कार्यालयों में इन्वेस्टर सेल स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर औद्योगिक क्षेत्रों के लिए प्रस्तावित पुलिस प्रबंध किया जाए। उन्होंने नववर्ष पर पुलिस प्रबंध में सिविल डिफेन्स का भी सहयोग लेने तथा नदियों व जलाशयों पर नाव या बोट पर ओवरलोडिंग न होने देने की हिदायत दी। उन्होंने कोविड डेल्प डेस्क की स्थापना कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में इमरजेन्सी सेवा उपलब्ध रहे। इस मौके पर एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के अलावा डीजीपी मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।