नर्सिंग कोर्सों में इस साल नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, लागू रहेगी पुरानी व्यवस्था
यूपी में नर्सिंग कोर्सों में इस साल प्रवेश परीक्षा नहीं होगी।प्रवेश अभी तक चल रही प्रक्रिया के आधार पर कॉलेज स्तर पर ही होंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा अब शैक्षिक सत्र 2025-26 में आयोजित कराई जाएगी।
नर्सिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में इस साल केंद्रीयकृत परीक्षा नहीं होगी। प्रवेश अभी तक चल रही प्रक्रिया के आधार पर कॉलेज स्तर पर ही होंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा अब आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 में आयोजित कराई जाएगी। ऐसे में आगामी 28 जुलाई को अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली नर्सिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा स्थहित कर दी गई है। इस संबंध में सोमवार को शासन ने यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव को आदेश जारी कर दिया। इसी के साथ निजी पैरामेडिकल कॉलेजों द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा न कराए जाने की मांग भी पूरी हो गई है।
शासन के विशेष सचिव श्रीप्रकाश गुप्ता द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि शासन ने स्टेट मेडिकल फैकल्टी के प्रवेश परीक्षा कराए जाने के स्थान पर पुरानी व्यवस्था ही मौजूदा शैक्षणिक सत्र में जीएनएम पाठ्यक्रम में बहाल रखने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। दरअसल प्रदेश के जीएनएम पाठ्यक्रम संचालित करने वाले निजी कॉलेजों द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा का पुरजोर विरोध किया जा रहा था। उनका कहना था कि हम अपने स्तर से प्रवेश ले चुके हैं। ऐसे में काउंसलिंग के जरिए बच्चे न भेजे जाएं।