यूपी में डॉक्टरों की कमी होगी पूरी, मेडिकल कॉलेजों को जल्द मिलेंगे नये डाक्टर
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षकों की कमी जल्द पूरी होगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्सा शिक्षकों के रिक्तियों के सापेक्ष 45 पदों पर लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र...
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षकों की कमी जल्द पूरी होगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्सा शिक्षकों के रिक्तियों के सापेक्ष 45 पदों पर लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति देने की कार्यवाही की जा रही है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित चिकित्सा शिक्षकों को रिक्तियों के सापेक्ष उनके मेरिट के अनुसार मनचाहे मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति प्रदान किए जाने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में काउंसलिंग कराई गई।
विभाग में नियुक्ति व्यवस्था को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाते हुए रिक्तियों के सापेक्ष काउंसलिंग व्यवस्था पहली बार लागू की गई है, जिसमें लोक सेवा आयोग की मेरिट लिस्ट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों द्वारा अपनी वरीयता दी गई। आज हुई काउंसिलिंग में न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलाजी, गैस्टो इन्ट्रोलाजी, स्किन, रेडियो डायग्नोसिस इमरजेन्सी मेडिसीन आदि से सम्बंधित कुल 36 अभ्यर्थियों ने अपनी वरीयता दी है।