Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There were 3 rapists 5-year-old rape victim told pain operation of private part twice Barabanki News

3 दरिंदे थे, 5 साल की रेप पीड़िता ने बयां किए दर्द, प्राइवेट पार्ट का दो बार ऑपरेशन 

यूपी के बाराबंकी में रेप की शिकार पांच साल की मासूम बालिका के बयान के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मासूम बालिका ने कोर्ट में दिए गए बयान में कहा कि एक नहीं तीन आरोपी घटना के समय मौजूद थे।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 13 Aug 2023 06:48 AM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी में रेप की शिकार पांच साल की मासूम बालिका के बयान के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मासूम बालिका ने कोर्ट में दिए गए बयान में कहा कि एक नहीं तीन आरोपी घटना के समय मौजूद थे। गंभीर हालत में मासूम बालिका का लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस मामले में घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को ही जेल भेजा था। दो अन्य आरोपियों को थाने से ही छोड़ दिया था। मासूम बालिका के बयान को लेकर पुलिस ने धर पकड़ शुरू की है। इतना ही नहीं मासूम बालिका के पायल खरीदने वाले सर्राफा दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। 

रामनगर थाना क्षेत्र में पांच साल की बच्ची के साथ करीब एक पखवाड़े पहले दुराचार की घटना हुई थी। गन्ने के खेत में मासूम बालिका गंभीर हालत में पाई गई थी। जिसका इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में हुआ था। शुक्रवार को पुलिस ने मासूम बालिका को बयान के लिए कोर्ट में पेश किया। बालिका ने अपने बयान में बताया कि तीन लोग शामिल थे। उन लोगों ने उसे मारा पीटा था और पैरों की पायल निकाल कर मौके से भाग गए थे। इसके बाद मुख्य आरोपी रिंकू वर्मा ने उसे जमकर पीटा और उसके साथ गलत काम किया।

बच्ची की हालत इतनी गंभीर थी कि केजीएमयू में उसके प्राइवेट पार्ट के दो बार ऑपरेशन किए गए। साथ ही शौच का रास्ता डैमज होने पर डॉक्टरों को सर्जरी कर पेट के पास आस्थायी शौच का रास्ता बनाना पड़ा। इस मामले में रामनगर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके पुत्र ने ही बताया था कि बालिका आखिरी बार उसके साथ देखी गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया था वही संदीप दो लोगों को तीन दिन के बाद पूछताछ कर पुलिस ने छोड़ दिया था।

कोर्ट में मासूम बालिका के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस तो आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इतना ही नहीं मासूम की पायल आरोपियों ने जिस दुकान में बेची थी। पुलिस ने सर्राफा दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। इसे लेकर सीओ रामनगर हर्षित चौहान ने बताया कि दो आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कोर्ट में जल्द चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें