Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There can be a political earthquake in UP why Yogendra Yadav s old post came into discussion ground report proved to be true

यूपी में राजनीतिक भूचाल आ सकता है, क्यों चर्चा में आई योगेंद्र यादव की पुरानी पोस्ट, ग्राउंड रिपोर्ट सच साबित हुई

यूपी में लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव की दो महीने पुरानी पोस्ट चर्चा में है। इस पोस्ट में उन्होंने यूपी चुनाव की ग्राउंड रिपोर्ट पेश की थी। यह रिपोर्ट सटीक साबित हो रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 4 June 2024 03:36 PM
share Share

यूपी में लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव की दो महीने पुरानी पोस्ट चर्चा में है। इस पोस्ट में उन्होंने यूपी चुनाव की ग्राउंड रिपोर्ट पेश की थी। अभी तक आए रुझानों में यूपी में जो हालत दिख रही है, अगर वही परिणाम में बदलते हैं तो योगेंद्र यादव की ग्राउंड रिपोर्ट बिल्कुल सटीक मानी जाएगी। योगेंद्र यादव ने 26 अप्रैल को अपने ट्विटर हैंडल पर ग्राउंड रिपोर्ट के हवाले से कह दिया था कि यूपी में राजनीतिक भूचाल आ सकता है। यह भी कहा था कि बीजेपी को यूपी में 50 सीटें भी नहीं दिख रही हैं। योगेंद्र यादव ने लिखा था कि उत्तर प्रदेश में राजनैतिक भूचाल आ सकता है। मेरठ से बनारस तक 15 संसदीय क्षेत्रों में सैकड़ों ग्रामीण वोटर से बात कर यह साफ है कि सभी जगह सभी जातियों में बीजेपी का वोट खिसक रहा है। 70 तो छोड़िए, बीजेपी के लिये 60 सीट बचाना भी नामुमकिन है, मुझे तो 50 भी नहीं दिख रहीं।

उन्होंने पोस्ट में ही अपनी ग्राउण्ड रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं को बताया था। उन्होंने लिखा था कि •मोदी के लिए प्रति ग़ुस्सा नहीं, उदासीनता है। उन्हें राशन का श्रेय मिलता है लेकिन इस बार उनके नाम पर वोट नहीं पड़ेगा। मोदी की तुलना में योगी ज़्यादा लोकप्रिय हैं, उन्हें गुंडागर्दी खत्म करने का श्रेय मिलता है। •बीजेपी के अधिकांश सांसदों और स्थानीय नेताओं के ख़िलाफ़ बहुत ग़ुस्सा है। •वोटर के मन में महंगाई और बेरोज़गारी है। गाँव में छुट्टे जानवर सबसे बड़ा मुद्दा है। 

उन्होंने लिखा था कि •बहुत वोटर परिवर्तन चाहते हैं चूँकि अगर तीसरी पंचवर्षीय में आ गए तब तो तानाशाही शुरू हो जाएगी। •कुल मिलाकर बीजेपी के वोटर में एक चौथाई कहते हैं कि इस बार उसे वोट नहीं देंगे। सपा और कांग्रेस का वोट क़ायम है। बीएसपी में मामूली गिरावट है लेकिन वो बीजेपी को नहीं जा रहा। 

अगर 2019 में बीजेपी के वोट का दसवां हिस्सा भी खिसक कर सपा कांग्रेस को मिल गया तो उसे 20 सीट का नुक़सान हो सकता है। अगर इससे ज़्यादा टूट गया तो परिणाम पूरी तरह से उलट जाएगा। तब केवल 16 सीटों पर वोट पड़े थे। उन्होंने लिखा था कि अभी सिर्फ़ 16 सीट में वोट पड़े हैं और स्थिति बदल सकती है, लेकिन फ़िलहाल तो हर दिन स्थिति बीजेपी के लिए विकट होती दिखाई दे रही है। उन्होंने तब लिखा था कि यह कोई एक्ज़िट पोल या जादुई सर्वे नहीं है। आप ख़ुद इसकी जाँच कर सकते हैं। कहीं भी गाँव देहात में जाकर पूछिये कि पिछली बार किसे वोट दिया था और इस बार किसे देंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें