नोएडा-गाजियाबाद से 5 घंटे की दूरी पर ये बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए है बेस्ट प्लेस
जनवरी और फरवरी घूमने के लिए बेस्ट टाइम है। अगर आप भी प्लान बना रहे हैं तो नोएडा-गाजियाबाद से पांच घंटे की दूरी पर कुछ बेहतरीन जगह है जहां आप दोस्त और परिवार के साथ घूम सकते हैं।
दोस्त, परिवार या पार्टनर के साथ घूमने का बेस्ट टाइम जनवरी और फरवरी होता है। ये सुहाना मौसम ट्रिप को यादगार बना देता है। हालांकि ज्यादातर लोग टाइम होने के कारण इन महीनों में घूमने का प्लान नहीं बना पाते हैं और वह एक अच्छी यादों को संजोने में नाकाम रहते हैं। आज की स्टोरी में हम आपको ऐसे ही कुछ चुनिंदा टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप केवल 5 घंटे के सफर में पहुंच सकते हैं। इनमें यूपी और उत्तराखंड के पर्यटन स्थल शामिल हैं।
नए साल पर आप कही घूमने नहीं जा पाए हैं तो ये आपके पास बेहतरीन मौका है। नोएडा-गाजियाबाद से पांच से छह घंटे की दूरी पर लखनऊ स्थित है। सुबह घर से निकलिए और दोपहर तक आप लखनऊ पहुंच जाएंगे। यहां घूमने के लिहाज से एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट हैं। इमामबाड़ा, भूलभुलैया, छतर मंजिल, रूमी दरवाजा, रेज़िडेंसी है। इसके अलावा जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती रिवर फ्रंट, लोहिया पार्क और अंबेडकर पार्क है। शाम के समय आप लखनऊ के लोकल मार्केट में शॉपिंग और लखनऊ खाने का जायका भी ले सकते हैं। लखनऊ को लेकर एक कहावत फेमस है कि लखनऊ में चिकन खाया और पहना दोनों जाता है।
मथुरा और आगरा
नोएडा-गाजियाबाद से करीब 2 से 3 घंटे की दूरी पर आगरा और मथुरा है। एक तरफ जहां आगरा में ऐतिहासिक स्थलों की भरमार है तो वहीं दूसरी ओर मथुरा में धार्मिक प्लेस हैं। दो दिनों में आगरा और तीन दिनों में आप मथुरा घूम सकते हैं। आगरा के टूरिस्ट स्पॉट की बात करें तो यहां ताजमहल, आगरा किला, बुलंद दरवाजा, सुर सरोवर पक्षी अभ्यारण्य, मेहताब बाग, पंच महल, अंगूरी बाग, इत्माद उल दौला मकबरा और अकबर का मकबरा है। वहीं मथुरा की बात करें तो यहां तो धार्मिक तीर्थ स्थलों की भरमार है। ऐसा कहा जाता है कि कृष्णनगरी में 5 हजार से अधिक मंदिर हैं। रमणरेती, राधारमणजी, द्वारकाधीश मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, बांके बिहारीजी मंदिर, मथुरा संग्रहालय, रंगजी मंदिर, कंस किला, राधाकुंड और विश्राम घाट है।
नैनीताल
उतराखंड का नैनीताल कपल के लिए बेस्ट प्लेस है। यहां इको केव गार्डन, स्नो व्यू प्वाइंट, टिफिन टॉप और नैना देवी मंदिर समेत अन्य स्थल हैं। वहीं इसके आसपास के स्थलों की बात करें तो शीतलाखेत, नौकुचियाताल, गेटिया, लोहाघाट और चोकौरी है। यहां का नेचर और शांति आपको मंग्नमुग्ध कर देगा।
हरिद्वार और ऋषिकेश
उतराखंड के तीर्थ नगरी हरिद्वार और ऋषिकेश नोएडा से तीन से चार घंटे की दूरी पर स्थित हैं। यहां घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं। हरिद्वार की बात करें तो यहां मनसा देवी मंदिर, हर की पौड़ी, पारद शिवलिंग, सप्तऋषि आश्रम, वैष्णो माता मंदिर, भारत माता मंदिर, विष्णु घाट, सुरेश्वरी देवी मंदिर, राजाजी राष्ट्रीय पार्क, पिरान कलियर और चंडा देनी मंदिर है। वहीं ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, वशिष्ठ गुफा, तेरह मंजिला मंदिर, शिवपुरी, नीरगढ़ झरना, कुंजापुरी मंदिर है। इसके अलावा आप ऋषिकेश में राफ्टिंग और जंपिन हाइट्स का भी मजा ले सकते हैं।