Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The Umesh Pal murder case will become an example of enmity with the crocodile by staying in the water what is the signal of BJP UP President Bhupendra Chaudhary

उमेश पाल हत्याकांड जल में रहकर मगरमच्छ से बैर का नतीजा नज़ीर बनेगा, भाजपा यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का क्या है इशारा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड जल में रहकर मगरमच्छ से बैर का नतीजा नज़ीर बनेगा। कहा कि हत्याकांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Yogesh Yadav वार्ता, मुरादाबादMon, 6 March 2023 07:18 PM
share Share

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड जल में रहकर मगरमच्छ से बैर का नतीजा नज़ीर बनेगा। कहा कि हत्याकांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार माफिया राज का समूल नाश करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश और प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ है, इसीलिए यहां अपराध न्यूनतम स्तर पर है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकताओं में हैं। जिससे लोगों का कानून व्यवस्था के प्रति पहले से भरोसा और बढ़ा है। जिस वजह से उत्तर प्रदेश तरक्की की राह पर अग्रसर है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल के अमरोहा संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद कुंवर दानिश अली के दो दिन पूर्व दिए गए बुलडोजर कार्रवाई को स्टेट स्पान्सर क्राइम बताते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए हमला बोला था। चौधरी ने कहा कि यह बयान देने वाले के अपने अनुभवों पर आधारित सोच हो सकती है, जबकि उत्तर प्रदेश और देश में ज़ीरो टोलरेंस और कानून व्यवस्था पर सरकार की स्पष्ट नीति है। 

भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का  बसपा के प्रति रुझान के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी विचारधारा पर काम करने का सबको अधिकार है। उन्हें किस के साथ गठबंधन करना है यह उनका निजी मामला है। हां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संरक्षण में जो भी कार्य करना चाहते हैं उनका स्वागत है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें