Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The thieves gave an open challenge to the Kanpur Police Commissionerate a few steps away from the outpost in Ghatampur theft of lakhs from the jewelery showroom

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को चोरों ने दी खुली चुनौती, घाटमपुर में चौकी से चंद कदम दूर ज्वैलरी शो रूम से लाखों की चोरी

चोरों ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कोतवाली से चंद कदम दूर एक ज्वैलरी शोरूम से करीब बीस लाख रुपये के जेवरात साफ कर दिए। घटना को लेकर कस्बे के व्यापारियों में भारी नाराजगी है।

Rishi घाटमपुर (कानपुर)। संवाददाता, Mon, 14 Nov 2022 01:50 PM
share Share

चोरों ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को खुली चुनौती देते हुए कोतवाली से चंद कदम दूर एक ज्वैलरी शोरूम से करीब बीस लाख रुपये के जेवरात साफ कर दिए। चोर इतने शातिर थे कि दुकान में लगे सीसीटीवी की हाई डिस्क भी निकाल ले गए, ताकि पुलिस कुछ न कर पाए। घटना को लेकर व्यापारियों में भारी नाराजगी है। आक्रोश के चलते फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को व्यापारियों ने घुसने नहीं दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। आउटर को पुलिस कमिश्नरेट में जोड़ने के बाद घाटमपुर में यह पहली बड़ी वारदात है। 
घाटमपुर के कोटद्वार निवासी गोविन्द ओमर का हमीरपुर रोड में ज्वेलरी शोरूम है। रविवार रात वह शोरूम बंद कर घर चले गए। सुबह पहुंचने पर कर्मचारियों ने जब शोरूम का ताला खोला तो अंदर का नजारा देखकर सब हक्का बक्का रह गए। ऊपर से आने वाली सीढ़ियों का दरवाजा खुला था और नीचे ताले टूटे पड़े पड़े थे। गोविंद ने देखा चोर कांच के शोकेश में रखे सोने व चांदी के जेवरात के साथ कैश बाक्स से 80 हजार रुपये साफ कर ले गए। चोरों में मेन लॉकर तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए। घटना की सूचना कस्बे में आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में व्यापारी जुट गए। तब तक इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह भी दल-बल के साथ मौके पर पंहुचे। छानबीन के दौरान पुलिस को शो रूम के बगल के महेश गुप्ता की दुकान की छत पर एक जोड़ी चपल्लें मिली हैं। आशंका है कि चोर यहीं से शोरूम तक पहुंचे हैं। जांच-पड़ताल के लिए डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम बुलाई गई है, लेकिन व्यापारियों की नाराजगी की वजह से काफी देर जांत बाधित रही। काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस अपना काम कर सकी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें