वीडियो कालिंग से विंध्याचल माता का दर्शन करता था सिपाही, फिर...
विंध्याचल नवरात्र मेले में शनिवार को वीडियो कालिंग से दर्शन पूजन व चरण स्पर्श कराने वाले सिपाही के खिलाफ मंडलायुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सिपाही पर कार्रवाई के लिए सीओ सिटी को जांच सौंप दी...
विंध्याचल नवरात्र मेले में शनिवार को वीडियो कालिंग से दर्शन पूजन व चरण स्पर्श कराने वाले सिपाही के खिलाफ मंडलायुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सिपाही पर कार्रवाई के लिए सीओ सिटी को जांच सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद सिपाही पर कार्रवाई की जाएगी।
विंध्याचल नवरात्र मेले में मंदिर पर चंदौली के एक सिपाही की ड्यूटी लगी थी। सिपाही ड्यूटी के दौरान अपने मोबाइल से वीडियो कालिंग कर किसी को दर्शन पूजन व चरण स्पर्श करा रहा था। जिसकी जानकारी होते ही मंडलायुक्त योगेश्वर मिश्र ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसकी जांच सीओ सिटी प्रभात राय को सौंप दी गई है। इस संदर्भ में एएसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि वीडियो कालिंग से दर्शन कराने वाले सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।