Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The soldier used to see Vindhyachal Mata from video calling

वीडियो कालिंग से विंध्याचल माता का दर्शन करता था सिपाही, फिर...

विंध्याचल नवरात्र मेले में शनिवार को वीडियो कालिंग से दर्शन पूजन व चरण स्पर्श कराने वाले सिपाही के खिलाफ मंडलायुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सिपाही पर कार्रवाई के लिए सीओ सिटी को जांच सौंप दी...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, मिर्जापुरSun, 10 Oct 2021 08:21 AM
share Share
Follow Us on

विंध्याचल नवरात्र मेले में शनिवार को वीडियो कालिंग से दर्शन पूजन व चरण स्पर्श कराने वाले सिपाही के खिलाफ मंडलायुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सिपाही पर कार्रवाई के लिए सीओ सिटी को जांच सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद सिपाही पर कार्रवाई की जाएगी।

विंध्याचल नवरात्र मेले में मंदिर पर चंदौली के एक सिपाही की ड्यूटी लगी थी। सिपाही ड्यूटी के दौरान अपने मोबाइल से वीडियो कालिंग कर किसी को दर्शन पूजन व चरण स्पर्श करा रहा था। जिसकी जानकारी होते ही मंडलायुक्त योगेश्वर मिश्र ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसकी जांच सीओ सिटी प्रभात राय को सौंप दी गई है। इस संदर्भ में एएसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि वीडियो कालिंग से दर्शन कराने वाले सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें