Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The ploy of leaving Atiq s side did not work bulldozer ran on the building of old close friend Mohammad Muslim

अतीक का साथ छोड़ने की चाल नहीं आई काम, पुराने करीबी मोहम्मद मुस्लिम के निर्माण पर चला बुलडोजर

माफिया अतीक अहमद पर योगी सरकार की नकेल के बाद उसका साथ छोड़ने वाले मोहम्मद मुस्लिम का दांव काम नहीं आया। उसके अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर चल गया। चार करोड़ की जमीन मुक्त कराई गई है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 13 Jan 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on

कभी अतीक अहमद के करीबी रहे मो. मुस्लिम के अवैध निर्माण पर शुक्रवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। पीपलगांव उर्फ शाहा में सड़क से लगी एक बीघा जमीन को मो. मुस्लिम के कब्जे से मुक्त कराया गया। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब चार करोड़ आंकी गई है। पीपलगांव उर्फ शाहा में लगभग एक बीघा जमीन पर मो. मुस्लिम का लंबे समय से कब्जा था। इस जमीन पर बाउंड्रीवॉल बनाकर कुछ कमरे बनाए गए थे। इसे खाली कराने को लेकर पूर्व में कई बार उसे नोटिस दिया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ।

इसके बाद शुक्रवार को एसडीएम सदर अभिषेक सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर पहुंचे और बुलडोजर से अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। लगभग दो घंटे तक चली कार्रवाई में जमीन को खाली कराया गया। एसडीएम सदर ने बताया कि यह जमीन सड़क के एकदम पास की है। भविष्य में किसी सरकारी भवन के निर्माण में इसका बेहतरीन उपयोग हो सकता है।

मो. मुस्लिम के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। कभी वह अतीक अहमद का खास गुर्गा हुआ करता था लेकिन माफिया की हत्या के बाद उसने बगावत कर दी। मो. मुस्लिम ने अतीक के बेटे अली समेत सात के खिलाफ रंगदारी व जानलेवा हमले का खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। मो. मुस्लिम ने जान बचाने के लिए सवा करोड़ रुपये दिया था। इस केस में अतीक के बेटे समेत अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। हालांकि अतीक का पूर्व गनर आज भी फरार है।

प्रयागराज में सनसनीखेज उमेश हत्याकांड के बाद अतीक अहमद और उसके परिजनों पर शिकंजा कसा गया था। इसी दौरान पुलिस कस्टडी में ही अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके एक बेटे को पहले ही पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। पत्नी को भी नामजद किया गया था। वह अब भी फरार है। उस पर पांच लाख का इनाम घोषित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें