बलरामपुर से दिल्ली-मुंबई का सफर आसान होगा, हमसफर भी रुकेगी
बलरामपुर से दिल्ली-मुंबई का सफर आसान होगा। तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर पांच प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मंगलवार से शुरू हो गया। पांच प्रमुख ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ है।
बलरामपुर के तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर पांच प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मंगलवार से शुरू हो गया। पांच प्रमुख ट्रेनें ऐसी हैं जो तुलसीपुर के साथ-साथ गैसड़ी व पचपेड़वा में रुकने लगी हैं। कौवापुर रेलवे स्टेशन पर भी कुछ ट्रेनों का ठहराव मंगलवार को शुरू किया गया है। अभी तक एक्सप्रेस ट्रेनें गैसड़ी, पचपेड़वा व कौवापुर में नहीं रुकती थीं। तुलसीपुर में भी कुछ ही ट्रेनों का ठहराव होता था। इन क्षेत्रों के अधिकांश लोग दिल्ली व मुंबई में मजदूरी करते हैं। उन्हें लम्बी दूरी तय कर बलरामपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी लोग कर चुके है। व्यापारी संगठनों ने भी रेलवे के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर समस्या की जानकारी दी थी।
तुलसीपुर के वाणिज्य अधीक्षक एसएन उपाध्याय ने बताया कि गोरखपुर से चलकर मुंबई जाने वाले लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-11079 व 11080 अब गैसड़ी, पचपेड़वा व कौवापुर में भी रुकेगी। गोरखपुर से बांद्रा जंक्शन जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-15067 व 15068 का ठहराव भी इन तीनों रेलवे स्टेशनों पर शुरू हो गया है। ट्रेन संख्या-15081 व 15082 नकहा जंगल से चलकर गोमती नगर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी पचपेड़वा में रुकने लगी है। ट्रेन संख्या-12571 व 12572 गोरखपुर से आनंद बिहार दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव तुलसीपुर में शुरू किया गया है। पहले यह ट्रेन तुलसीपुर में नहीं रुकती थी। ट्रेन संख्या-15705 व 15706 कटिहार से दिल्ली जाने वाली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव भी तुलसीपुर में शुरू होगा।