यूपी में रायबरेली और गोरखपुर एम्स की स्थापना 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य: केंद्र
केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली और गोरखपुर में बन रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना अगले साल यानी 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।...
केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली और गोरखपुर में बन रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना अगले साल यानी 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
अश्विनी चौबे ने कहा कि रायबरेली में 823 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किए जा रहे एम्स संस्थान को पूरा करने की लक्षित तिथि मार्च 2020 है। चौबे ने कहा कि गोरखपुर में 1011 करोड़ रुपये की लागत से एम्स की स्थापना की जा रही है। इसे पूरा करने की लक्षित तिथि अप्रैल 2020 है। उल्लेखनीय है कि केंद्र ने राज्य में रायबरेली और गोरखपुर में एम्स की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है।
देश के 76 जिलों में अब भी ब्लड बैंक नहीं
केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्वीकार किया कि देश के 76 जिलों में ब्लड बैंक नहीं हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लड बैंकों की स्थापना करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति है कि हर जिले में कम से कम एक ब्लड बैंक हो।
आईटीआर दायर करने वाले 37 फीसदी बढ़े
वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 में करदाताओं द्वारा दायर की गई आयकर विवरणियों (आईटीआर) की संख्या 37 प्रतिशत बढ़कर 6.35 करोड़ हो गई। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करदाताओं द्वारा पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में 25 जनवरी, 2018 तक दायर की गयी 4.63 करोड़ आईटीआर की तुलना में मौजूदा वित्त वर्ष में समान अवधि के दौरान 6.35 करोड़ आईटीआर दायर किए गए जो 37 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाती है।