Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The friend took the student home did such a thing that her health deteriorated he left her in the hospital and ran away

छात्रा को घर ले गया दोस्त, की ऐसी हरकत की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में छोड़कर भागा

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक छात्रा को दोस्त अपने घर लाया और वहां जहर देकर मारने का प्रयास किया। लड़की की हालत बिगडने पर उसे अस्पताल लाया गया जहां दोस्त छोड़ कर फरार हो गया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़Sun, 28 July 2024 12:42 PM
share Share
Follow Us on

प्रतापगढ़ में पट्टी थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में हाई स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसका सहपाठी भगा ले गया। घर ले जाकर उसे जहर खिलाकर करने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया गया। आरोपित छात्रा को प्रयागराज के हॉस्पिटल में छोड़कर भाग निकला। छात्रा के भाई ने आरोपित सहपाठी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा कस्बे के एक कॉलेज में हाई स्कूल पढ़ती है। वह 23 जुलाई को घर से निकली तो वापस नहीं लौटी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। तीसरे दिन उन्हें छात्रा के प्रयागराज के हॉस्पिटल में भर्ती होने की जानकारी मिली। छात्रा के परिजन प्रयागराज पहुंचे तो वहां उसे भर्ती करने वाले भाग निकले थे।

छात्रा ने परिजनों को बताया कि साथ पढ़ने वाला पट्टी के ही बेला गांव निवासी छात्र उसे बहका फुसलाकर पहले अपने घर ले गया था। वहां उसे जहर देकर मारने का प्रयास किया गया। हालत बिगड़ने पर छात्र और उसके घर के लोग उसे सीएचसी पट्टी ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और फिर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद छात्र और उसके परिजन भाग निकले। छात्रा के भाई ने मामले में छात्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कोतवाल आलोक कुमार ने बताया कि छात्रा और आरोपित पहले से परिचित थे। भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें