Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The first farmers were going to the bank now the bank is reaching their home: Chief Minister Yogi

पहले किसान बैंक तक जाते थे अब बैंक उनके घर पहुंच रहा : मुख्यमंत्री योगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी कोऑपरेटिव बैंक के 20 मोबाइल बैंक को रवाना करते हुए मंगलवार को लखनऊ में कहा कि पहले किसान बैंक जाते थे लेकिन अब बैंक किसानों के घर जा रहे हैं। उन्होंने कहा यूपी...

प्रमुख संवाददाता  लखनऊ। Wed, 27 Feb 2019 09:05 AM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी कोऑपरेटिव बैंक के 20 मोबाइल बैंक को रवाना करते हुए मंगलवार को लखनऊ में कहा कि पहले किसान बैंक जाते थे लेकिन अब बैंक किसानों के घर जा रहे हैं। उन्होंने कहा यूपी कोऑपरेटिव बैंक द्वारा गांव-गांव बैंकिंग पहुंचाने के लिए शुरू की जा रही मोबाइल वैन योजना पहले चरण में 50 जिला सहकारी बैंकों में से 39 बैंकों को एक-एक वैन मुहैय्या कराई गई है। इससे  50 जिले लाभान्वित होंगे। 

उन्होंने कहा कि मोबाइल वैन के माध्यम से ग्राहकों को आधुनिक बैंकिंग सेवाएं मसलन एटीएम, डेबिट कार्ड, माइक्रो एटीएम के साथ-साथ आरटीजीएस / एनईएफटी इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह वैन चलती-फिरती बैंक शाखा के रूप में कार्य करेगी, जिससे दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की आधुनिक सेवाएं उनके द्वार पर उपलब्ध होंगी।  ये मोबाइल वैन 50 जिला सहकारी बैंकों से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा,यह बहुद्देशीय मोबाइल वैन नकद जमा और निकासी के अलावा कई अन्य बैंकिंग सुविधाएं भी किसानों एवं ग्रामीणों को मुहैया कराएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नए भारत के निर्माण के संकल्प को पूरा करने में मोबाइल बैंकिंग सेवा मील का पत्थर साबित होगी। पिछले कुछ वर्षों के दौरान डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में देश में क्रांति आई है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार इसी भावना के अनुरूप कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा मोबाइल वैन के रूटमें बैंक की शाखाओं, प्रमुख बाजारों , व जिले में स्थित प्रशासनिक भवन समेत अन्य सार्वजनिक महत्वपूर्ण स्थानों को शामिल किया गया है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें