शादी को तैयार नहीं था परिवार, गोमती में कूदे प्रेमी युगल, फिर क्या हुआ
लखनऊ में चौक पक्का पुल से प्रेमी युगल ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। युवक-युवती को नदी में कूदते देख राहगीरों ने शोर मचाया। सूचना मिलने पर चौक पुलिस भी पहुंच गई। नदी में कूदने वालों की तलाश के लिए...
लखनऊ में चौक पक्का पुल से प्रेमी युगल ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। युवक-युवती को नदी में कूदते देख राहगीरों ने शोर मचाया। सूचना मिलने पर चौक पुलिस भी पहुंच गई। नदी में कूदने वालों की तलाश के लिए गोताखोरों को उतारा गया। जिन्होंने कुछ देर की मशक्कत के बाद प्रेमी युगल को सकुशल बाहर निकाल लिया।
अमेठी के जरैटा संग्रामपुर निवासी 20 वर्षीय युवक पड़ोस के गांव में रहने वाली युवती से प्रेम करता था। इस बात की जानकारी दोनों के परिवारों को थी। वह लोग शादी के लिए तैयार नहीं थे। युवक-युवती ने परिवार को मनाने के कई प्रयास किए। विफल होने पर तीन दिन पहले युवक-युवती ने घर छोड़ दिया। वह लोग अमेठी से निकल कर लखनऊ आ गए।
इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह के मुताबिक शुक्रवार शाम युवक-युवती पक्के पुल पर टहल रहे थे। अचानक से प्रेमी युगल ने एक दूसरे का हाथ थाम कर नदी में छलांग लगा दी।सूचना मिलने पर गोताखोरों की मदद से दोनों को बचाया गया। उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।होश आने पर युवती ने इंस्पेक्टर को पूरी बात बताई। चौक पुलिस ने युवक और युवती के परिवार को फोन से सूचना दी है। साथ ही युवक-युवती के बालिग होने पर परिवार वालों से उनकी शादी के लिए राजमंदी दिलाने का प्रयास भी पुलिस की तरफ से किया जाएगा।