Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The deal to take the exam was fixed for 2 lakhs caught Munnabhai made shocking revelations

2 लाख में तय था परीक्षा देने का सौदा, पकड़े गए मुन्नाभाई ने किए चौंकाने वाले खुलासे

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में सोमवार को जिले में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए युवक के मामले में कई तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं। परीक्षा देने के लिए दो लाख में सौदा तय था।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 28 June 2023 09:01 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में सोमवार को जिले में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए युवक के मामले में कई तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं। पूछताछ के दौरान पता चला है कि दूसरे की जगह पर परीक्षा देने का सौदा दो लाख रुपए में तय हुआ था। सौदा करने वाले से पकड़े गए युवक की मुलाकात बनारस में एक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान हुई थी। पकड़े गए युवक के विरुद्ध नगर कोतवाली में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

सोमवार को आयोजित उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग की दूसरी पाली परीक्षा के दौरान शहर के एम्स इंटरनेशनल स्कूल में सोनू निवासी तमुकुही राज वार्ड इंदिरानगर जिला कुशीनगर को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया था। एडीएम सुरेश कुमार सोनी ने बताया था कि वह बस्ती जिले के हरैया निवासी मनीष कुमार की जगह पर परीक्षा में बैठा था।

उन्होंने बताया कि परीक्षा देने के लिए सोनू ने कुछ रकम भी ली थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों का बॉयोमीट्रिक डाटा लिया गया। उसे लखनऊ भेजा गया, वहां से मिलान में गड़बड़ी मिलने से संदेह हुआ और गहराई से जांच पड़ताल करने के  बाद आरोपी युवक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने युवक को पकड़ने के बाद पूछताछ भी की, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। बताया जा रहा हैकि दो लाख रुपए में सोनू दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के लिए तैयार हुआ था। पेशगी के तौर पर कुछ रुपये उसे दे भी दिए गए थे लेकिन उसकी किस्मत खराब थी और जांच पड़ताल में वह पकड़ा गया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें