पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की आ गई डेट, जानें कब आएगी खाते में?
पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की डेट आ गई है। लाभार्थियों के खाते में 18 जून को 17वीं किस्त आ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को बनारस से सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के खाते में 18 जून को 17वीं किस्त आ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को बनारस से सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के गोरखपुर जिले के 5.21 लाख लाभार्थियों के खाते में 2000-2000 रुपये की किस्त मिलेगी।
हालांकि, योजना में गोरखपुर में लाभार्थियों की संख्या 5.27 लाख के करीब है लेकिन कुछ लोग ईकेवाईसी समेत अन्य दिक्कतों से पीएम सम्मान की धनराशि से वंचित रह जाएंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीपीटी योजना है, जिसमें किसानों को सालाना ₹6000 की वित्तीय सहायता मिलती है। ताकि वे धनराशि का उपयोग अपनी खेती संबन्धित जरूरतों जैसे खाद, बीज, कीटनाशक आदि खरीदने लिए कर सके।
लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सबसे पहले पीएम किसान निधि की 17 वीं किस्त जारी करने वाली फाइल पर ही हस्ताक्षर किया था। तभी से किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है।