Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The couple died under a wall and a balcony

शाहजहांपुर में गिरी दीवार और छज्जा, मलबे में दबकर दंपति की मौत, बेटा-बेटी समेत तीन घायल

दीवार व छज्जा गिरने से पितई नगला झगरेला गांव में हड़कंप मच गया। मलबे में दबे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक ग्रामीण की घायल पत्नी, बेटी, बेटा और भतीजे को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, कलान-शाहजहांपुर। Sun, 21 June 2020 08:38 PM
share Share

दीवार व छज्जा गिरने से पितई नगला झगरेला गांव में हड़कंप मच गया। मलबे में दबे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक ग्रामीण की घायल पत्नी, बेटी, बेटा और भतीजे को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इलाज के ग्रामीण की पत्नी की भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

कल्याण उर्फ कल्लू यादव की उम्र तकरीबन 40 साल थी। वह खेतीबाड़ी करते थे। शनिवार को हुई बारिश से दीवारें गीली हो गईं थीं। शनिवार की सुबह नाश्ता करने के बाद कल्याण अपनी पत्नी अनीता उर्फ मूर्ति, बेटे अर्पित, बेटी शिखा व भतीजे आकाश के साथ दरवाजे पर बैठे हुए थे। गांव के लोग भी अपने दरवाजों पर बैठे हुए थे। इसी दौरान कल्याण की दीवार व छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। सभी लोग मलबे में दब गए।

ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर सभी को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया लेकिन तब तक कल्याण की सांसे टूट चुकी थीं।  मेडिकल कालेज में चारों का उपचार कर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। थोड़ी देर बाद कल्याण की पत्नी अनीता की भी सांसें टूट गईं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  

दंपति की मौत बनकर गिरी दीवार

कल्याण व अनीता की मौत से गांव में कोहराम मच गया। दंपति की मौत की खबर सुन गांव के हर शख्स की आंख में आंसू आ गए। बेटी, बेटा अपने मां-बाप की मौत से अंजान रहे। देर शाम तक अस्पताल में भर्ती मृतक दंपति के बच्चों को उनकी मौत की जानकारी नहीं थी। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजन रोते-रोते बेहोश हो गए। साथ में आए लोगों ने सभी को संभाला और दिलाशा दिया। धैर्य रखने के लिए कहा। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें