Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़the conversion film based on love jihad and religious conversion ready for release

लव जिहाद और धर्म परिवर्तन पर बनी फिल्‍म रिलीज के लिए तैयार, बनारस के घाटों पर हुई है शूटिंग

नॉस्ट्रम इंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘जिला गोरखपुर’ फिल्म निर्माण की घोषणा कर अचानक सुर्खियों में आए फिल्म निदेशक विनोद तिवारी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व अपनी नई फिल्म ‘द...

Ajay Singh मुख्‍य संवाददाता , गोरखपुर Tue, 29 June 2021 09:58 PM
share Share

नॉस्ट्रम इंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘जिला गोरखपुर’ फिल्म निर्माण की घोषणा कर अचानक सुर्खियों में आए फिल्म निदेशक विनोद तिवारी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व अपनी नई फिल्म ‘द कन्वर्जन’ को लेकर फिर चर्चा में हैं। जिला गोरखपुर पर्दे तक नहीं पहुंच सकी लेकिन उनकी नई फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है। 

कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक को लेकर 2018 में एक्शन कॉमेडी मूवी ‘तेरी भाभी है पगले’ का निर्देशन करने वाले निर्देशक विनोद तिवारी बेहद संवेदनशील मसले पर बॉलीवुड फिल्म लेकर आए हैं। लव जिहाद और धर्म परिवर्तन पर आधारित यह फिल्म ऐसे समय में आ रही है जब धर्म परिवर्तन को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। 'हिन्दुस्तान' से मोबाइल पर हुई बातचीत में विनोद ने दावा किया कि ‘द कन्वर्जन’ फिल्म का कथानक लाजवाब है। यह संवेदनशील फिल्म सभी को पसंद आएगी। प्रेम त्रिकोण पर आधारित यह फिल्म काशी विश्वनाथ की नगरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के घाटों पर भी शूट हुई है। फिल्म में विंध्या तिवारी, प्रतीक शुक्ला और रवि भाटिया मुख्य भूमिका में हैं। सपना चौधरी, विभा छिब्बर, सुनीता राजभर, अमित बहल, संदीप यादव, सुशील सिंह और मनोज जोशी ने भी अच्छा काम किया है। फिल्म की पटकथा वंदना तिवारी, संगीत अनामिक चौहान, निर्माता राज पटेल, भोजराज नवानी और विपुल पटेल हैं। 

जुलाई 2018 में हिन्दूवादी संगठनों के निशाने पर थे विनोद
विनोद जुलाई 2018 में तब चर्चा में आए जब उन्होंने जिला गोरखपुर का पोस्टर रिलीज के साथ लोगो के निशाने पर आ गए थे। हालांकि उन्होंने तब हिन्दुस्तान को बताया था कि उनकी फिल्म मॉब लींचिंग और भगवा आतंकवाद का प्रोपेगेंडा खड़ा करने वालों के खिलाफ है। उनकी फिल्म मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक नहीं है। न ही फिल्म में उनका कोई जिक्र है। जिला गोरखपुर के पोस्टर में पीछे की ओर से भगवाधारी एक शख्स खड़ा दिखाई दे रहा है। प्रकाशित सूर्य से आंखे मिला रहे भगवाधारी शख्स के हाथ में पिस्टल भी है। पोस्टर में गाय के बछड़े की तस्वीर भी झलक रही। चूंकि गोरखपुर जनपद का नाम और भगवाधारी की तस्वीर से लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि यह फिल्म मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर की बायोपिक हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें