Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The boy who was on his way home from the temple died due to a pickup

मंदिर से घर जाने को निकले बालक की पिकअप की टक्कर से मौत, गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम 

शाहजहांपुर-निगोही मार्ग पर स्थित मिश्रीपुर गांव के पास रविवार सुबह हादसा हो गया। सब्जी से लोडेड पिकअप ने आठ साल के बालक को टक्कर मार दी, जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बालक के शव को...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, निगोही। शाहजहांपुरSun, 5 July 2020 05:48 PM
share Share

शाहजहांपुर-निगोही मार्ग पर स्थित मिश्रीपुर गांव के पास रविवार सुबह हादसा हो गया। सब्जी से लोडेड पिकअप ने आठ साल के बालक को टक्कर मार दी, जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बालक के शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। चालक की गिरफ्तारी व ब्रेकर बनने की मांग की। जाम खोलने को लेकर पुलिस से हाकटाक हुई। विधायक रोशन लाल वर्मा के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव निवासी दिनेश सिंह के बेटे प्रतीक की उम्र आठ साल थी। प्रतीक के बाबा महेंद्र सिंह बालाजी मंदिर के पुजारी हैं। रविवार की सुबह प्रतीक मंदिर गया। सुबह करीब आठ बजे जैसे ही वह घर जाने के लिए रोड पर पहुंचा। तभी शहर की ओर से  आ रही सब्जी से लोडेड पिकअप ने प्रतीक को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रतीक की मौके पर ही मौत हो गई। सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।

प्रतीक के शव को देख उसकी मां रेखा देवी कई बार बेहोश हुई। परिवार के लोगों ने रेखा को संभाला और सांत्वना दी। इसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने परिजनों के साथ प्रतीक के शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। वाहनों की लंबी कतार लगने लगी। जानकारी होने पर निगोही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। परिजनों ने कहा कि जब तक चालक की गिरफ्तारी नहीं होती। तब तक जाम नहीं खुलेगा।  

विधायक के आश्वासन पर जाम खोला

जाम लगाने की सूचना पर तिलहर से भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। सड़क किनारे ही स्कूल है। स्कूटी व गांव के बच्चे यहां से निकलते रहते हैं। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए ब्रेकर बनवाया जाए और चालक की गिरफ्तारी की जाए। विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से बात कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया। उधर, पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। तब ग्रामीणों ने जाम खोला।

मासूम का शव देख हर कोई रो पड़ा

मृतक प्रतीक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। प्रतीक की लाश को देख पिता गुमसुम हो गया। मां रेखा रोते-रोते बेहाल हो गई। भाई रितिक व मोहित बेसुध हो गया। मासूम के शव को देख ग्रामीणों की आंखों से आंसुओं का दरिया बह निकला। ग्रामीण मृतक के परिवार वालों को संभालते और खुद भी खूब रोते दिखाई दिए। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें