बैंक मैनेजर ने पत्नी के नाम भूमि पर परिचित को किया 80 लाख का लोन, ऐसे खुला मामला, गया जेल
उन्नाव में बैंक मैनेजर ने अपनी पत्नी के नाम दर्ज भूमि पर परिचित का किराएनामा लगा उसे फैक्ट्री लगाने के नाम पर 80 लाख का लोन पास कर दिया था। मैनेजर को हेरफेर में पुलिस ने लखनऊ से अरेस्ट किया है।
उन्नाव शहर के मोतीनगर मोहल्ला स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 2014 में तैनात रहे बैंक मैनेजर प्रदीप कुमार को 52.50 लाख के हेरफेर में पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। मैनेजर ने अपनी पत्नी के नाम दर्ज भूमि पर परिचित का किराएनामा लगा उसे फैक्ट्री लगाने के नाम पर 80 लाख का लोन पास कर दिया था।
मामले की विवेचना कर रहीं कांशीराम कालोनी चौकी प्रभारी उमा अग्रवाल ने बताया कि प्रदीप कुमार निवासी एस 671 संस्कृति इंक्लेव एल्डिको टू, थाना एसपीजीआई लखनऊ 2014 में मोतीनगर स्थित बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात थे। उन्होंने 2014 में सदर क्षेत्र के पीताम्बर नगर निवासी मुकेश कुमार को मेसर्स निर्मल वाटर ड्रिंक फैक्ट्री लगाने के नाम पर 80 लाख का लोन स्वीकृत किया था। लोन पत्नी के नाम दर्ज भूमि पर किया गया था। जिसमें आवेदक का किराएनामा लगाया गया था। बैंक द्वारा दो किश्तों में 52.50 लाख रुपये मिले।
मैनेजर ने रुपये आवेदक मुकेश को न देकर मेसर्स हाइटेक स्वीट वाटर टेक्नालाजी प्राइवेट लिमिटेड शाखा तीन ए केसरबाग अवध जिम खाना क्लब लेन परिवर्तन चौक लखनऊ के पवन सिंघल व एक अन्य विजयशाह के साथ मिलकर गबन कर दिया। मुकेश ने मैनेजर व दो अन्य पर केस दर्ज कराया था। कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इस पर मैनेजर प्रदीप कुमार को उनके घर लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।