Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़tgt pgt recruitment exam 2022 written exam soon preparation starts list from dios

TGT-PGT Recruitment Exam: 4163 पदों पर जल्‍द होगी भर्ती, लिखित परीक्षा के लिए मांगी केंद्रों की लिस्‍ट 

TGT-PGT Recruitment Exam: यूपी के सहायता प्राप्‍त माध्‍यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर लिखित परीक्षा जल्‍द होगी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों से केंद्रों की लिस्‍ट मांगी गई है।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजMon, 1 Aug 2022 11:19 AM
share Share
Follow Us on

उत्‍तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2022 भर्ती की परीक्षा जल्द होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी के 624 और पीजीटी के 3539 कुल 4163 पदों पर भर्ती के लिए 16 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों से केंद्रों की सूची मांगी गई है।

चयन बोर्ड की सचिव डॉ. अंजना गोयल ने सभी डीआईओएस को 29 जुलाई को पत्र लिखकर पांच अगस्त तक केंद्रों की सूची भेजने को कहा है। बोर्ड में सदस्यों के सभी दस पद रिक्त होने के कारण परीक्षा में थोड़ा समय लग सकता है। सूत्रों के अनुसार अक्टूबर औरनवंबर में परीक्षा कराने की तैयारी है। उससे पहले केंद्रों को फाइनल करने और प्रश्नपत्र छपवाने आदि की तैयारी है।

टीजीटी-पीजीटी 2022 भर्ती के लिए वित्तविहीन स्कूलों को केंद्र नहीं बनाया जाएगा। परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें