कॉलेज में हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर छात्रों की पिटाई से तनाव, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कालका डेंटल कॉलेज के मंदिर में मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर कुछ छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना से कॉलेज में तनाव है और पुलिस जांच में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ के परतापुर बाईपास स्थित कालका डेंटल कॉलेज के मंदिर में मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने वाले छात्रों को कुछ छात्रों ने पीट दिया, जिससे शिक्षण संस्थान के छात्रों में उबाल आ गया। उक्त मामले से शिक्षण संस्थान के प्रबंधन में हड़कंप मच गया। प्रबंधन की ओर से जांच किए जाने की बात की जा रही है। घटना से क्षुब्ध छात्र परतापुर थाने पहुंचे और घटना की तहरीर दी। घटना के बाद शिक्षण संस्थान में पुलिस तैनात कर दी गई। विवाद के बाद कुछ छात्र छुट्टी लेकर चले गए हैं।
बाईपास स्थित कालका डेंटल कॉलेज के छात्र यश रोर ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि छात्र अमन कुमार, हनी चौधरी, अरुण व अन्य छात्र हनुमान चालीसा पढ़कर क्लास में आए। कॉलेज के छात्र शाहनवाज, राहुल चौधरी व बिलाल अपने कुछ साथियों के साथ आया और मारपीट, अभद्र व्यवहार व गालीगलौज करने लगे। यश की तहरीर के बाद परतापुर पुलिस पहुंची। शिक्षण संस्थान में पुलिस तैनात कर दी गई। घटना के बाद छात्रों में रोष है। कुछ छात्र मामले को बढ़ता देख छुट्टी लेकर चले गए। इंस्पेक्टर रामफल सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संस्थान प्रबंधन का कहना है कि कुछ छात्रों ने हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर पिटाई किए जाने की शिकायत की है। शिकायत पर प्रबंधन की ओर से जांच की जा रही है। फिलहाल संस्थान में शांति है।
दोनों पक्षों से मांगा है जवाब, कार्रवाई होगी
कालका ग्रुप के प्रवक्ता मनीष कुमार के मुताबिक नर्सिंग कॉलेज से जुड़ा मामला है। दोनों पक्षों से लिखित में बुधवार सुबह तक जवाब मांगा है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।