Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teachers will be recruited for 124 posts in gorakhpur aiims uttar pradesh

एम्स में खुला नौकरियों का पिटारा, 124 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

गोरखपुर एम्स का संचालन तेज करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। एम्स में 24 विभागों में शिक्षकों के 124 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।  इनमें प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर,...

लाइव हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरFri, 16 Aug 2019 07:45 PM
share Share

गोरखपुर एम्स का संचालन तेज करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। एम्स में 24 विभागों में शिक्षकों के 124 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।  इनमें प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। यह आवेदन चार सितम्बर तक किए जाने हैं।

गोरखपुर एम्स में वर्तमान में सिर्फ 10 विभागों की ओपीडी आयुष विंग में संचालित हो रही है। इसमें मेडिसिन, आर्थो, दंत रोग, गायनी, बालरोग, चर्म रोग, मानसिक रोग, ईएनटी, नेत्र रोग और जनरल सर्जरी की ओपीडी में मरीज देखे जा रहे हैं। एम्स प्रशासन को ओपीडी के लिए सितम्बर के तीसरे हफ्ते में नया भवन मिलने वाला है। इसी नए भवन में ओपीडी शिफ्ट होनी है। इसके अलावा एमबीबीएस की कक्षाएं भी 28 अगस्त से शुरू होनी है। इसको देखते हुए एम्स प्रशासन ने विस्तार की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत एम्स में शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। एम्स में 24 विभागों के लिए 124 शिक्षकों के पद पर चार सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। 

सबसे ज्यादा 11 पद एनेस्थिसिया विभाग में  
इनमें प्रोफेसर के 23, एडिशनल प्रोफेसर के 21, एसोसिएट प्रोफेसर के 30 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 50 पद शामिल हैं। सबसे ज्यादा 11 पद एनेस्थिसिया विभाग में सृजित हुए हैं। इनमें प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के दो-दो और असिस्टेंट प्रोफेसर के पांच पद शामिल हैं। जनरल मेडिसिन में शिक्षकों के 10 पद पर आवेदन मांगे गए हैं। 

जनरल सर्जरी के नौ पदों पर होगी भर्ती
एनॉटमी में दो, बायोकेमेस्ट्री में तीन, कम्यूनिटी मेडिसिन में एक, चर्मरोग में चार, ईएनटी में पांच, फोरेंसिक मेडिसिन में पांच, जनरल सर्जरी में नौ, माईक्रोबॉयोलॉजी में छह, न्यूक्लीयर मेडिसिन में चार, गायनी में आठ, नेत्ररोग में चार, हड्डी रोग में छह, बालरोग में तीन, पैथोलॉजी में आठ, फार्माकोलॉजी में छह, फिजिकल मेडिसिन में तीन, फिजियोलॉजी में एक, मानसिक रोग विभाग में चार, पल्मोनरी मेडिसिन में चार, रेडियो डायग्नोसिस में आठ, रेडियो थेरेपी में चार और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन में पांच पद सृजित हुए हैं।

रेजीडेंट के 10 पदों पर भी होगी भर्ती
एम्स प्रशासन रेजीडेंट के 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांग रहा है। इसमें जूनियर रेजीडेंट के छह और सीनियर रेजीडेंट के चार पद शामिल हैं। एनॉटमी, डर्मेटोलॉजी (चर्म रोग), फिजियोलॉजी और साइकेट्रिक (मानसिक रोग) विभाग में सीनियर रेजीडेंट के एक-एक पदों पर भर्ती होगी। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त निर्धारित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें