11 साल से फर्जी डॉक्यूमेंट पर नौकरी कर रह था शिक्षक, जांच के बाद मुकदमा
गोंडा में फर्जी तरीके से सहायक अध्यापक की नौकरी हथियाने वाले जालसाजों का खुलासा लगातार जारी है। वजीरगंज एबीएसए कार्यालय के अनुसार 2020 में कोठा भितरी में कार्यरत सहायक अध्यापक वीरेन्द्र कुमार पर गलत...
गोंडा में फर्जी तरीके से सहायक अध्यापक की नौकरी हथियाने वाले जालसाजों का खुलासा लगातार जारी है। वजीरगंज एबीएसए कार्यालय के अनुसार 2020 में कोठा भितरी में कार्यरत सहायक अध्यापक वीरेन्द्र कुमार पर गलत तरीके से नौकरी हासिल करने की शिकायत मिली थी।
प्रकरण की जांच शुरू हुई तो सामने आया कि इसी नाम से बेसिक विभाग में एक सहायक अध्यापक बस्ती के कप्तानगंज ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेठा में कार्यरत हैं।
इनके सभी अभिलेखों का प्रयोग फर्जी तरीके से कर उन्हीं के नाम पर 2010 में वजीरगंज के कोठा भितरी में सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल कर ली गई। फर्जी वीरेंद्र कुमार ने अपना पता बस्ती के ग्राम सोठा कप्तान गंज विभाग में दर्ज कराया है। इसके आधार पर नोटिस जारी करने के साथ ही विभागीय जांच में पूरा फर्जीवाड़ा सामने आ गया।
एबीएसए मुकेश नरायन मिश्रा ने फर्जी तरीके से नौकरी हथियाने वाले सहायक अध्यापक के विरुद्घ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि एबीएसए की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।