Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Teacher send obscene videos and photos in group of students arrested SP s action on girl students tweet

छात्र-छात्राओं के ग्रुप में टीचर भेजता था अश्लील वीडियो और फोटो, गिरफ्तार, छात्राओं के ट्वीट पर एसपी का एक्शन

अश्लील वीडियो छात्राओं के वाट्सएप ग्रुप पर भेजने व शिकायत करने पर धमकाने के आरोपी आईटीआई के शिक्षक अब्दुल कलाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ट्वीट के बाद एसपी के आदेश पर एक्शन हुआ।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, मनकापुर (गोंडा)Thu, 29 Sep 2022 10:30 PM
share Share
Follow Us on

अश्लील वीडियो छात्राओं के वाट्सएप ग्रुप पर भेजने व शिकायत करने पर धमकाने के आरोपी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक अब्दुल कलाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी मछलीबाजार एसआई वीरेन्द्र कुमार शुक्ल ने उसे  तहसील मोड से गिरफ्तार किया है। 

मनकापुर के बैरीपुर रामनाथ में स्थित आईटीआई स्कूल के शिक्षक अब्दुल कलाम पर आरोप था कि वह छात्र/छात्राओं को पढाई के लिए बनाये गये वाट्सप ग्रुप में अश्लील वीडियो डालता था। जिसकी शिकायत छात्राओं ने कोतवाली मनकापुर में करने के बाद एसपी आकाश तोमर को घटना के बारे में ट्वीट कर दिया था।

इसको संज्ञान में लेकर एसपी ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने का फरमान जारी किया था । बुधवार को एफआईआर दर्ज करने के बाद गुरुवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें