Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Teacher recruitment stopped in Kasturba schools of UP 24 April Court order put on hold

यूपी के कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक भर्ती रोकी, 24 अप्रैल के आदेश पर लगा दी रोक

स्कूलों में भर्तियों पर रोक लगाई। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने 20 अप्रैल 2023 को जारी शासनादेश में कस्तूरबा विद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक/शिक्षणेत्तर पुरुष कार्मिकों का नवीनीकरण न करने का आदेश दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजSat, 16 Sep 2023 06:10 AM
share Share

यूपी में संचालित 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों से पुरुष स्टाफ को हटाने पर विवाद के कारण इन स्कूलों में भर्तियों पर रोक लगा दी गई है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने 20 अप्रैल 2023 को जारी शासनादेश में कस्तूरबा विद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक/शिक्षणेत्तर पुरुष कार्मिकों का नवीनीकरण न करने का आदेश दिया था। इस आदेश से प्रभावित पुरुष स्टाफ ने हाईकोर्ट में याचिकाएं कर दीं। 

विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 20 अप्रैल के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी और प्रकरण लंबित हैं। इस स्थिति को देखते अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने 13 सितंबर को सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर हाईकोर्ट के अंतिम आदेश आने तक 20 अप्रैल के आदेश के क्रियान्वयन को स्थगित रखने को कहा है। 

प्रयागराज समेत कई जिलों में प्रक्रिया ठप
पुरुष स्टाफ की भर्ती न करने के 20 अप्रैल के आदेश के बाद प्रयागराज समेत कई जिलों ने नए सिरे से शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ की भर्ती शुरू की थी। प्रयागराज में 2021 में जारी विज्ञापन को निरस्त करते हुए 21 जुलाई से 16 अगस्त तक महिला अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। पूर्णकालिक एवं अंशकालिक शिक्षिकाओं के 73 पदों जबकि लेखाकार के चार, मुख्य रसोइयां एक, सहायक रसोइयां 10, चौकीदार के तीन और चपरासी के एक पद पर दो हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है।

लेकिन पूरी प्रक्रिया दोबारा ठप हो गई है। इसके अलावा सहारनपुर में 20 जुलाई को 29 पदों, गोंडा में 18 मई को 73 पदों, बहराइच में 23 अगस्त को 35 पदों और चित्रकूट, बाराबंकी व गाजीपुर आदि जिलों में भी नई शर्तों के अनुसार महिलाओं से आवेदन मांगे गए थे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि 20 अप्रैल 2023 के शासनादेश के क्रियान्वयन को स्थगित करने संबंधी आदेश प्राप्त हुआ है। कस्तूरबा विद्यालयों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए शासन का मार्गदर्शन मिलने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें