Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teacher held his wife responsible for not having children strangled her with a scarf surrendered after murder

संतान न होने के लिए बीवी को जिम्‍मेदार मानता था शिक्षक, दुपट्टे से गला कसकर हत्‍या के बाद पहुंचा थाने 

कादिर निजी स्कूल में उर्दू शिक्षक है। डेढ़ साल से वह वार्ड नंबर 8 में रामनाथ के मकान में किराये पर 35 वर्षीय पत्नी फरजाना परवीन के साथ रहता था। उसने पत्नी फरजाना की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , कानपुरMon, 25 March 2024 09:43 AM
share Share
Follow Us on

Teacher Killed Wife: संतान न होने पर कानपुर के शिवराजपुर में रविवार रात उर्दू शिक्षक ने पत्नी की दुपट्टा से गला कसकर हत्या की और इसके बाद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। सनसनीखेज घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस आरोपित को लेकर घर पहुंची जहां महिला का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मूलरूप से हमीरपुर निवासी कादिर प्राइवेट स्कूल में उर्दू शिक्षक है। वह पिछले डेढ़ साल से वार्ड नंबर 8 में रामनाथ के मकान में किराये पर 35 वर्षीय पत्नी फरजाना परवीन के साथ रहता था। रविवार रात को उसने पत्नी फरजाना की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित ने कमरे में ताला लगाया और शिवराजपुर थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

आनन-फानन में एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी फोर्स संग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया। पुलिस के मुताबिक आरोपित ने रात 11 बजे करीब वारदात को अंजाम दिया। एसीपी के अनुसार 40 वर्षीय कादिर और फरजाना के शादी के कई सालों बाद भी संतान नहीं हुई थी। वह इसके लिए पत्नी को दोषी मानता था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें