Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Teacher died of heart attack while doing yoga fell during Surya Namaskar and could not get up

योग कराते समय शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, सूर्य नमस्कार के समय गिरे और उठ नहीं सके

प्रयागराज में योग कराने वाले शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हार्ट अटैक भी तब आया जब वह योग सिखा रहे थे। घटना प्रयागराज में कर्नजपुल के पास हुई। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। 

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 14 March 2023 02:53 PM
share Share
Follow Us on

हार्ट अटैक और बीमारियों से बचने के लिए योग करने की सलाह दी जाती है। लेकिन प्रयागराज में ऐसी घटना हुई है जिसने सभी को अचंभित कर दिया है। यहां रोज लोगों को योग कराने वाले शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हार्ट अटैक भी तब आया जब वह योग सिखा रहे थे। घटना कर्नजपुल के पास हुई। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। 

मध्य प्रदेश के बालाघाट निवासी अनंतराम त्रिपाठी दारोगा थे। उनके बेटे 51 साल के ओम प्रकाश त्रिपाठी अपनी पत्नी डाली के साथ शंकरघाट में रहते थे। ओमप्रकाश सोरांव में एआरपी थे। वह रोज कर्जनपुल के पास योग करने जाते थे। वहीं पर योग भी सिखाते थे।

रोज की तरह सोमवार सुबह भी वह योग कर रहे थे। उनके साथ पड़ोस में रहने वाले अधिवक्ता ज्ञानबहादुर और शिव बहादुर मौर्या समेत अन्य लोग मौजूद थे। ओम प्रकाश के पड़ोसी हरिओम पांडेय ने बताया कि सूर्य नमस्कार करने के दौरान अचानक ओम प्रकाश नीचे गिर गए। उनकी नाक से खून बहने लगा। इसके बाद वह नहीं उठ पाए।

वहां मौजूद साथियों ने उन्हें तत्काल बेली अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने एसआरएन रेफर कर दिया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जानकारी मिलने पर शिवकुटी थाने की पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। हरि ओम पांडेय ने बताया कि मध्य प्रदेश से ओम प्रकाश के पिता समेत अन्य लोग आ रहे हैं। इधर, जानकारी मिलने पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, मिड डे मील प्रभारी राजीव त्रिपाठी, एआरपी शशिकांत मिश्रा सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। 

लगातार आ रहे इस तरह के मामले

लोगों को इस तरह से हार्ट अटैक की घटनाए काफी बढ़ गई हैं। कुछ दिन पहले ही एक युवक की डांस करते हुए दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। अचानक से दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अब एक योग प्रशिक्षक की मौत से लोग स्तब्ध रह गए। वाराणसी में शादी में डांस करते समय युवक की जान चली गई थी। हल्दी की रस्म के दौरान भी एक युवक की मौत का वीडियो खूब वायरल हुआ था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें