Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़tb might end in up by 2025 ministers mps and mlas will adopt patients brajesh pathak said peoples health is our priority

यूपी में 2025 तक खत्म हो जाएगा टीबी! ब्रजेश पाठक बोले- मरीजों को गोद लेंगे मंत्री, सांसद और विधायक

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि 2025 तक टीबी को यूपी से खत्म करने के लिए सांसद, मंत्री और विधायक मरीजों को गोद लेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कोरोना खत्म होने वाला है।

विशेष संवाददाता लखनऊThu, 14 April 2022 05:18 AM
share Share

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि वर्ष 2025 तक प्रदेश से टीबी उन्मूलन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। क्षय रोगियों को विधायक, सांसद, मंत्री और अधिकारी व संस्थाएं गोद लेंगी। प्रदेशवासियों का बेहतर स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता में है। योगी सरकार ने कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन किया और इसके लिए प्रदेश को दुनियाभर में वाहवाही मिली। 

ये बातें भाजपा के राज्य मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में ब्रजेश पाठक ने कहीं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के बेहतरीन प्रंबंधन का नतीजा है कि आज प्रदेश में कोरोना के मामले खत्म होने के करीब है। आज सभी 75 जिलों में आरटीपीसीआर जांच के लिए बीएसएल-2 लैब हैं। प्रदेश में अब तक 10 करोड़ 94 लाख कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। एक्टिव केस 300 से कम बचे हैं।

12 लाख लोगों को मिला आयुष्मान योजना का लाभ

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना गरीब लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। इस योजना के तहत 1.18 करोड़ पात्र परिवार हैं। अन्य गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना चलाई जा रही है। अब तक दोनों योजनाओं के तहत कुल मिलाकर 1.80 करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। अब तक इन दोनों योजनाओं से 12 लाख लोगों को लाभ मिल चुका है। इसमें 1200 करोड़ रुपया व्यय हुआ है।

2030 तक होगा संचारी रोगों का खात्मा

सरकार संचारी रोग के खात्मे के लिए भी प्रयासरत है। वर्ष 2030 तक मलेरिया से प्रदेश को मुक्त करने की दिशा में काम हो रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया जा चुका है। इसके तहत जेई, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।

मरीजों को भगवान मानें डॉक्टर

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को शीघ्र सस्ता और सुलभ स्वास्थ्य सुविधा देने को प्रतिबद्ध है। इसके लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चलाये जा रहे हैं और स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने अपील की कि डॉक्टर मरीजों को भगवान मानकर उनकी सेवा करें। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रवक्ता अवनीश त्यागी, सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें