Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़tantrik entered house on pretext of tantra mantra gave dry fruits in kheer raped woman

परेशान महिला से तांत्रिक बोला, ऐसे होगा तुम्‍हारी समस्‍याओं का समाधान; घर में घुसा और कर दिया कांड

खीर में मेवा डालकर खिलाने के बाद जब महिला अर्धविक्षिप्त हो गई तब उसके साथ दुष्कर्म करने के साथ शरीर पर मौजूद गहने तथा पर्स में रखे रुपये लेकर फरार हो गया। तांत्रिक गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरSat, 27 July 2024 07:13 AM
share Share
Follow Us on

तंत्र मंत्र के जरिए घर की समस्या दूर करने के नाम पर एक जालसाज गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में रहने वाली एक महिला के घर में घुस गया। खीर में मेवा डालकर खिलाने के बाद जब महिला अर्धविक्षिप्त हो गई तब उसके साथ दुष्कर्म करने के साथ शरीर पर मौजूद गहने तथा पर्स में रखे रुपये लेकर फरार हो गया। रामगढ़ताल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित तांत्रिक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपित की पहचान खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव निवासी दिनेश चौरसिया के रूप में हुई। दिनेश चौरसिया ने तारामंडल इलाके में रहने वाली एक महिला को अपना शिकार बनाया। झाड़फूंक और तंत्रमंत्र के माध्यम से उसने महिला के घर की समस्या को दूर करने का दावा किया। परेशान महिला उसके झांसे में आ गई और वह उस वक्त महिला के घर पहुंचा जब घर पर कोई नहीं था। आरोपित दिनेश महिला के कमरे में दाखिल हुआ। कमरे में ले जाकर खीर में मेवा डालकर कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया।

महिला जब अर्धविक्षिप्त हो गई तब उसने महिला को निर्वस्त्रत्त् कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। महिला के शरीर पर मौजूद गहनों को उतारने के साथ ही पर्स में रखे रुपये लेकर फरार हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें